भागलपुर : यूरिनल में रूपया लेने पर यात्री ने किया शिकायत
भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 के वेटिंग हाल में शौचालय का उपयोग मुफ्त है, लेकिन यात्रियों से पैसे मांगने की शिकायतें मिल रही हैं। हाल ही में, एक यात्री कौशल किशोर से पैसे मांगे गए, जिसके...

भागलपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 के द्वितीय श्रेणी का वेटिंग हाल है। वेटिंग हाल में बने शौचालय में जाना मुफ्त है। टायलट के लिए यात्रियों से पैसे लेने पर रोक है। इसके बाद भी यात्रियों को परेशान किया जा रहा है। रविवार को मुरारपुर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे कौशल किशोर से पैसे की मांग की गई। जिस पर उनकी और कर्मचारी की बहस हो गई। उन्होंने इसकी शिकायत करने की बात कही। कौशल किशोर ने बताया कि कर्मचारी ने रूआब दिखाते हुए बला कि जिससे शिकायत करनी हो कर दें। जिसके बाद वे डिप्टी एसएस कार्यालय पहुंचे। जहां एसएस विनय प्रकाश ने सीएमआई से बात की। सीएमआई ने शौचालय की जिम्मेदारी संभाल रहे कर्मचारी को फटकार लगाई। कर्मचारी के यात्री से माफी मांगने के बाद उसे चेतावनी देकर जाने दिया गया। बार-बार यहां यात्रियों से पैसे वसूलने की शिकायत मिलती रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।