बंगो शक्ति परिवार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया
फोटो रांची, वरीय संवाददाता। कोकर बंगो शक्ति परिवार की ओर से लालपुर में एक

फोटो रांची, वरीय संवाददाता। कोकर बंगो शक्ति परिवार की ओर से लालपुर में एक होटल में बांग्ला नव वर्ष को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोरहाबादी में रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी, डॉ एसपी मुखर्जी और समाजसेवी विजय राजगढ़िया ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संगठन से संबद्ध निशिमिता, रिया सरकार और ऋतु ने बांग्ला गीत की धुन पर मनमोहक नृत्य पेश कर वाहवाही बटोरी। देवाशीष विश्वाास, अंजना मित्रा, सुष्मिता सेनगुप्ता, नंदना रॉय, सीमा चटर्जी, सम्पा साहा, रत्ना बनर्जी, रीता दास अग्रवाल, सुमिता दत्ता, मधुश्री चौधरी, रानी चौधरी, उत्पल सिन्हा, टुम्पा बेरा ने गीत, साम्यो देबनाथ ने पाठ प्रस्तुत किया। संगठन के अध्यक्ष राजीव चटर्जी ने आगतों का स्वागत व अयाना देबनाथ ने कार्यक्रम का संचालन किया।
समारोह के आयोजन में देबाशीष आशा, सचिव रतन सरकार, सौमेन मुखर्जी, सीमा चटर्जी समेत अन्य की भागीदारी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।