Emergency Restoration Plan for Power Supply After Storm in Muzaffarpur आंधी तूफान में ब्रेकडाउन के बाद ज्यादा देर बाधित नहीं रहेगी बिजली, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsEmergency Restoration Plan for Power Supply After Storm in Muzaffarpur

आंधी तूफान में ब्रेकडाउन के बाद ज्यादा देर बाधित नहीं रहेगी बिजली

मुजफ्फरपुर में आंधी-पानी से बाधित बिजली व्यवस्था को फिर से बहाल करने के लिए इमरजेंसी री-स्टोरेशन प्लान बनाया जाएगा। बिजली कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने उच्चस्तरीय बैठक में फीडरों की बहाली में समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 17 April 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
आंधी तूफान में ब्रेकडाउन के बाद ज्यादा देर बाधित नहीं रहेगी बिजली

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आंधी-पानी में बाधित हुई बिजली व्यवस्था को ब्रेकडाउन के बाद फिर से बहाल करने को लेकर इमरजेंसी री-स्टोरेशन प्लान बनाकर काम किया जाएगा। बिजली कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने इस संबंध में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में साउथ व नार्थ बिहार डिस्ट्रिब्यूशन पावर कंपनी लिमिटेड के एमडी सहित विभाग के कई वरीय अधिकारी शामिल हुए।

बिजली कंपनी के सीएमडी ने कहा कि प्रत्येक फीडर की बिजली बहाली में लगने वाले औसत समय एवं प्रशिक्षित कुशल मानव बल की उपलब्धता के लिए एजेंसियों का इंपैनलमेंट किया जाए। इसके लिए एसओपी व विस्तृत गाइडलाइन मुख्यालय द्वारा जारी किया जाएगा। सीएमडी ने कहा कि इन सभी बातों की नियमित मानिटरिंग की व्यवस्था करें। इमरजेंसी के लिए जरूरी सामान जैसे ट्रांसफार्मर, पोल व तार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। इस काम की निगरानी मुख्यालय स्तर से संबंधित निदेशकों (आपरेशन एंड मेंटेनेंस) द्वारा की जाए। जिन जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक है, वहां पोर्सिलेन इंसुलेटर की जगह पालिमर इंसुलेटर लगाया जाए। इसके लिए सर्वे कर योजना बनाने का निर्देश दिया। सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विद्युत संरचना में आ रहे अवरोधों की सूची तैयार करें। रेस्टोरेशन तथा अपग्रेडेशन का काम प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।