हीटवेव से बच्चों को बचाने के लिए स्कूलों में बजवाई जाए वाटर बेल
Agra News - हीट वेव के दौरान बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए नगर निगम ने सभी स्कूलों में हर दो घंटे बाद वाटर बेल बजाने का सुझाव दिया है। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी और नगर...

हीट वेव के दौरान बच्चों को डिहाइड्रेशन से सुरक्षित रखने के लिए नगर निगम ने सभी स्कूलों में हर दो घंटे बाद वाटर बेल बजवाये जाने सुझाव दिया है। वाटर बेल बजने पर सभी बच्चों को क्लास में पानी पीने की इजाजत दी जाएगी। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि हीटवेव को लेकर जल्द ही नगर निगम प्रशासन समस्त सरकारी गैर सरकारी विभागों, स्कूलों और स्वयं सेवी संस्थाओं की एक बैठक का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें लू से कर्मचारियों और आम लोगों को बचाये जाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर के बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, लेबर मिलने के स्थानों और निर्माण स्थलों पर पर्याप्त पानी और ओआरएस के घोल के पैकेट का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता ली जाएगी। इस कार्य में जो भी स्वयंसेवी संस्थाएं सहयोग करना चाहती हैं, वे नगर निगम स्थित अपर नगर आयुक्त कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं। इसके अलावा निर्माण कार्यों में लगे बिल्डरों और ठेकेदारों से भी अपील की जा रही है कि वे भी निर्माण स्थलों पर मजदूरों के लिए ओआरएस घोल के पैकेट और पर्याप्त पानी का इंतजाम रखें। उन्होंने बताया कि बढ़ते तापमान को देखते हुए दोपहर बारह से चार बजे के बीच बहुत जरूरी हो तो ही बाहर न निकलें, सूती हल्के और ढीले कपड़ों का उपयागे करें। बिना प्यास लगने पर भी थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी पीते रहें। नींबू पानी, छाछ, शिकंजी, नारियल पानी आदि का उपयोग करें। तले हुए और मसालेदार पदार्थों के सेवन से बचें। बढ़ते तापमान के बीच बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।