Protest Against Harassment of Running Staff in Gorakhpur रनिंग कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsProtest Against Harassment of Running Staff in Gorakhpur

रनिंग कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च

Gorakhpur News - गोरखपुर में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने हेड क्वार्टर ओवरशूट और ओवर आवर्स ड्यूटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जेएन शाह ने कहा कि प्रशासन चालकों के खिलाफ उत्पीड़न कर रहा है। यदि यह जारी रहा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 17 April 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
रनिंग कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च

गोरखपुर। हेड क्वार्टर ओवरशूट और ओवर आवर्स ड्यूटी कराने को लेकर प्रताड़ना के खिलाफ ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के साथ कैंडल मार्च निकाला। गोरखपुर लॉबी पर एकत्र रनिंग कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए जेएन शाह ने कहा कि प्रशासन लगातर उत्पीड़न कर चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। कहा कि अगर उत्पीड़न नहीं रुका तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान विनय शर्मा, शिव पूजन वर्मा, भरत कुमार, विनोद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, ब्रजेश कुमार, मनोज यादव, मिथलेश कुमार, सुजीत राय, राजीव रंजन, निशांत यादव और संतोष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।