Arrest Made in Shooting Incident of Betel Vendor Surendra Maurya in Sindhora बेटे से विवाद के बाद पिता को मारी थी गोली, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsArrest Made in Shooting Incident of Betel Vendor Surendra Maurya in Sindhora

बेटे से विवाद के बाद पिता को मारी थी गोली

Varanasi News - सिंधोरा में 6 अप्रैल की रात पान विक्रेता सुरेंद्र मौर्या को गोली मारने के मामले में एक आरोपी पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि पैसे के लेन-देन को लेकर सुरेंद्र के बेटे रवि...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 17 April 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
बेटे से विवाद के बाद पिता को मारी थी गोली

पिंडरा, संवाद। सिंधोरा में बीते 6 अप्रैल की रात मरुई निवासी पान विक्रेता सुरेंद्र मौर्या को गोली मारने की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया कि सुरेंद्र के बेटै रवि से पैसे के लेन-देन को लेकर मोबाइल पर कहासुनी हुई। इस पर मनबढ़ों ने उसके पिता को गोली मार दी थी। सुरेंद्र की अंगुली में गोली लगी थी।

गिरफ्तार आरोपी मरुई गांव निवासी पवन कुमार सिंह है। उसे तपस्वी महाराज इंटर कॉलेज राजपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से बाइक और तमंचा बरामद किया गया। आरोपी पवन ने पूछताछ में बताया कि रवि मौर्या से लेन-देन को लेकर मोबाइल पर कहासुनी हो गई थी। तैश में पवन ने दोस्त सत्यम पटेल और शशांक सिंह के साथ बाइक से सुरेंद्र मौर्य की पान की दुकान पर पहुंचा। सत्यम पटेल ने सुरेंद्र को गोली मार दी। इसके बाद तीनों भाग गए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक श्वेतान्शु पांडेय, उमेश कुमार, मिथिलेश प्रजापति, शशिनन्दन यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।