DM Inspects Progress of Modern Hospital Construction in Sitapur डीएम ने किया निर्माणाधीन 50 शैय्या युक्त अस्पताल का निरीक्षण, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsDM Inspects Progress of Modern Hospital Construction in Sitapur

डीएम ने किया निर्माणाधीन 50 शैय्या युक्त अस्पताल का निरीक्षण

Sitapur News - सीतापुर में डीएम अभिषेक आनंद ने 50 शैय्या युक्त आधुनिक अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता और सामग्री की समीक्षा की और निर्देश दिया कि कार्य मानकों के अनुसार पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 17 April 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने किया निर्माणाधीन 50 शैय्या युक्त अस्पताल का निरीक्षण

सीतापुर, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के निकट निर्माणाधीन 50 शैय्या युक्त आधुनिक अस्पताल के कार्य की प्रगति का निरीक्षण बृहस्पतिवार को डीएम अभिषेक आनंद ने किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता, संरचना की योजना (लेआउट) तथा निर्माण सामग्री के उपयोग की बारीकी से समीक्षा की। डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य पूर्ण रूप से मानकों के अनुरूप एवं उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल के निर्माण से जिले के नागरिकों को स्थानीय स्तर पर ही सर्वसुविधायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए निजी अस्पतालों या महानगरों की ओर निर्भरता कम होगी। निर्माणाधीन अस्पताल में 50 बिस्तरों की सुविधा के साथ-साथ आधुनिक आईसीयू, ऑक्सीजन आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, सुव्यवस्थित पार्किंग और इंटरलॉकिंग मार्ग जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिलाधिकारी ने कार्य की नियमित निगरानी करने एवं तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। यहां एसडीएम सदर अभिनव कुमार यादव, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।