Muslim Community Protests Against Waqf Amendment Law in Medininagar वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मेदिनीनगर में निकाली गई विरोध जुलूस, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMuslim Community Protests Against Waqf Amendment Law in Medininagar

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मेदिनीनगर में निकाली गई विरोध जुलूस

मेदिनीनगर में मुस्लिम समुदाय ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जुम्मे की नमाज के बाद विरोध जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने काला पट्टी बांधकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि यह कानून मुस्लिमों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 19 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मेदिनीनगर में निकाली गई विरोध जुलूस

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को मेदिनीनगर में जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बांह में काला पट्टी बांधकर विरोध जुलूस निकाला। रोषपूर्ण प्रदर्शन करते मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त के नाम डीडीसी को ज्ञापन सौंपा। जुलूस का नेतृत्व अंजुमन इस्लाहुल मुसेलमिन कमेटी की पलामू यूनिट एवं मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के मेदिनीनगर यूनिट कर रही थी। मेदिनीनगर के नूरी मस्जिद से विरोध जुलूस प्रारंभ हो कर मदीना मस्जिद, लाल कोठा, छोटी मस्जिद, सतार सेठ चौक, हौस्पीटल चौक, थाना रोड, छहमुहान होते हुए कचहरी चौक पहुंची जहां नावा टोली, शाहपुर, चैनपुर, नेउरा से आई जुलूस का मिलन हुआ। इसके बाद सभी पलामू समाहरणालय गेट पर पहुंचे और वक्फ संशोधन कानून के संबंध में अपनी राय रखते हुए विरोध जताया। बाद में 10 सदस्यीय टीम डीडीसी से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जुलूस में शामिल लोग हाथ में तख्ती लिए हुए थे जिसमें वक्फ संशोधन कानून वापस लो की मांग कर रहे थे। इस दौरान वक्फ संशोधन कानून वापस लो, तेरी तानाशाही नहीं चलेगी आदि का नारा लगाते लोग आगे बढ़ रहे थे।

जुलूस में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा क जल्दी बाजी में बहुमत के बल पर तानाशाही रवैए अपनाते हुए असंवैधानिक संशोधन कर वक्फ एक्ट 2025 बना दिया गया है। यह भारतीय मुसलमानों के धर्मिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकार को समाप्त करता है। वक्फ कानून काला कानून है। सरकार मुस्लिम समुदाय की जमीन को हड़प कर पूंजिपतियों को देने की साजिश रच रही है। इस कानून को स्वीकार नहीं किया जाएगा। केंद्र में भाजपा की सरकार सिर्फ मुसलमान को परेशान करने के लिए कानून लाई है, मुसलमान की जमीन को छीनकर पूंजीपति दोस्तों देने की साजिश रची जा रही है। मुसलमान को कमजोर करने का प्रयास हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, जिशान खान, मुस्तफा कमाल, इसराइल आजाद, आशिफ राईन, राजा असरफ, बिट्टू राइन, शाहीद खां, जाहीद खां, मो. चांद, विक्की राइन, माहताब नूरी, मुन्ना खान, अनवर अंसारी, सन्नू सिद्दीकी, हाजी ललन, नसीम हैदर, साहबाज आलम, मौजम आलम, जिम्मी सिद्दीकी, इस्तकार खान, रुस्तम कबाड़िया, इबरार रिजवी, कलीम अंसारी, फैजल अहमद, अयूब अंसारी, जाफर महबूब, इस्माइल अहमद, मो. गुड्डू अहमद जुलूस में शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।