तेज हवा और बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, कहीं पेड़ गिरे तो कहीं छप्पर उड़े
गुरुवार की रात आई तेज हवा और बारिश ने रोसड़ा में गेहूं और मक्के की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा, सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ। किसानों ने कर्ज लेकर फसलें लगाई थीं,...

रोसड़ा । गुरुवार की देर रात आयी तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से जहां गेहूं और मक्के की फसल को भारी क्षति पहुंची है, वहीं शहर से ग्रामीण इलाकों तक जनजीवन अस्त-व्यस्त बना रहा। जहां-तहां सड़कों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर पड़े , जिससे कई मार्गो पर घंटों यातायात भी प्रभावित रहा। अनुमंडल कार्यालय को जाने वाली पीसीसी सड़क के मुख्य द्वार पर ही एक विशाल पेड़ जड़ समेत उखड़ कर गिर पड़ा, इससे पेड़ के नीचे अस्थायी दुकान लगाने वाले सब्जी व फल दुकानदारों के सामानों की भी क्षति हुई। वहीं न्यायालय परिसर के मुख्य द्वार के सामने भी एक पेड़ गिर पड़ा। जिससे अनुमंडल कार्यालय से होकर अनुमंडल अस्पताल व ब्लॉक रोड जाने वाली पीसीसी सड़क पर कुछ घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। वहीं तेज हवा के कारण सड़क किनारे लगे कई हार्डिंग क्षतिग्रस्त हो गए तो कई लोगों का चदरा छप्पर व एस्बेस्टस भी उड़ गया। इधर, तेज हवा के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी मक्के की फसल गिर कर जमींदोज हो चुकी है। चांदचौर के रामदेव महतो ने बताया दो एकड़ में लगी गेंहू की कटनी गुरुवार को ही कराया था। गेंहू खेत में ही पसरा था कि रात हुई बारिश ने बर्बाद कर दिया। इसी तरह संजय महतो, रामबाबू राउत, हरेराम महतो, मो. सलामत आदि ने बताया कि उनकी गेहूं की फसल भी जमींदोज हो गया है। वहीं खैरा के नरेश पासवान, मो. अकबर, मुरादपुर के मणि भूषण झा आदि ने बताया कि मक्के की फसल को काफी नुकसान हुआ है। जिसमें बाली निकल चुका था वे पौधे तो शत-प्रतिशत गिर गए हैं । जिन खेतों में बाली नहीं निकली थी, उन खेतों में भी 90 फीसदी पौधे जमीदोज हो गए हैं। प्रखंड के ठाहर बसढिया, जहांगीरपुर उत्तर एवं दक्षिण, सोनुपुर उत्तर एवं दक्षिण, रहुआ, भरवाड़ी, भिरहा पूरब व पश्चिम एवं दक्षिण, मो. नगर पूरब एवं पश्चिम, हरिपुर, मोतीपुर, चकथात पूरब एवं चकथात पश्चिम पंचायत के अधिकांश किसानों में चिंता व्याप्त है। सीपीआई के अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो ने बताया कि आंधी पानी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। किसानों ने कर्ज लेकर आभूषण गिरवी रखकर फसल लगाया था, पटवन की थी, उर्वरक डाले थे। फसलों को देखकर किसान खुश थे। पर सब कुछ बर्बाद हो गया। सीपीआई नेता ने किसानों को फसल क्षति का उचित मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।