Police File Cases in Two Assault Incidents Involving Land Disputes in Local Villages अलग-अलग मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPolice File Cases in Two Assault Incidents Involving Land Disputes in Local Villages

अलग-अलग मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज

Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मारपीट के मामले में

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 19 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से कुल आठ लोग जख्मी हुए थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के बभनी गांव में विवादित भूमि की पैमाइश के दौरान राजस्व टीम के सामने हुई मारपीट में पुलिस ने शुक्रवार को दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया है। गांव निवासी दयाशंकर मिश्र व चंद्रशेखर मिश्रा के बीच भूमि संबंधी विवाद चल रहा था। मारपीट में एक पक्ष से 75 वर्षीय दयाशंकर मिश्र के अलावा 65 वर्षीय राकेश मिश्र, 37 वर्षीय कृष्ण मोहन घायल हो गए थे। दूसरे पक्ष से 55 वर्षीय चंद्रशेखर मिश्रा, 22 वर्षीय सौरभ तथा 18 वर्षीय उत्कर्ष घायल हो गए थे। इस संबंध में थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

वहीं दूसरा मामला इसी थाना क्षेत्र के सेवापुर गोगांव गांव का है। मारपीट की घटना में पुलिस ने घायल 55 वर्षीय जयशंकर दुबे की तहरीर पर बीती रात पड़ोसी दीपक दुबे व गीता देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। जयशंकर दुबे ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह दरवाजे पर फूल तोड़ रहे थे। उसी दौरान उन पर हमला कर जान से मारने की धमकी दी गई। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।