बांझी गोली कांड की 40वां शहादत दिवस आज
बांझी गोलीकांड के 40 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। पूर्व मुखिया स्टीफन मुर्मू ने बताया कि सवैया स्थित फादर एंथोनी मुर्मू मेमोरियल स्कूल में श्रद्धांजलि सभा होगी। साथ ही, सांस्कृतिक...

बोरियो। बांझी गोलीकांड का 40 वां शहादत दिवस पर बांझी स्थित शहीदों के स्मारक स्थल पर शनिवार की शाम 4 बजे श्रद्धांजलि सभा होगी। पूर्व मुखिया स्टीफन मुर्मू ने बताया कि सवैया स्थित फादर एंथोनी मुर्मू मेमोरियल स्कूल में दोपहर 3 बजे श्रद्धांजलि सभा होगी। उससे पहले सवैया के फादर एंथोनी मुर्मू मेमोरियल स्कूल में ग्राम सभा, पेसा एक्ट , पंचायती राज अधिनयम समेत अन्य सामाजिक मुद्दों पर पारंपरिक ग्राम प्रधानों की विचार गोष्ठी होगी। दोपहर दो बजे से तीन बजे तक बांझी गोली कांड शहीदों के नाम से संतालों का सांस्कृतिक करम नाच होगा। मौके पर श्रद्धांजलि देने राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, पूर्व विधायक सह झामुमो नेता ताला मरांडी सहित सभी शहीदों के परिजन सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।