परियोजनाओं को दी जाएगी गति,सुनेंगे शिकायत : डीएम
Ayodhya News - नवागत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने आम आदमी की समस्याओं को प्राथमिकता देने का वादा किया है। वह जनता दर्शन, तहसील दिवस और आईजीआरएस के माध्यम से शिकायतें सुनेंगे। इसके अलावा, उन्होंने अयोध्या में...

अयोध्या, वरिष्ठ संवाददाता। नवागत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता में आम आदमी होगा। आम आदमी सुबह जनता दर्शन, तहसील दिवस व व्यक्तिगत मुझसे मिलकर अपनी समस्या कह सकता है। इसके अलावा आईजीआरएस, 1076 के माध्यम से भी अपनी शिकायत कर सकता है। उन्होंने कहा कि अन्य अफसर भी सुबह पूर्व निर्धारित समय के अनुसार दस बजे से 12 बजे तक अपने दफ्तर में बैठकर आम आदमी की समस्या का निस्तारण करेंगे। इसके पहले गुरुवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में कार्यभार ग्रहण किया था। शुक्रवार की सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में चल ही परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उनको गति प्रदान करेंगे। इन योजनाओं को जल्द पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। भूमाफियाओं के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि अयोध्या में जमीनों के कब्जे की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। स्वास्थ विभाग में तमाम खामियों पर पूछे गए सवाल पर कहा कि सीएमओ के माध्यम से इस पर पैनी निगाह रखेंगे। शिक्षा व स्वास्थ बेहद जरूरी विभाग हैं यहां कोई शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वि/रा महेंद्र कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
---
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।