Wife lover hire contract killers for Rs 50000 from UP husband murder in Bihar 50 हजार में बुलाए किलर, पत्नी के आशिक ने पति को मरवा दिया; सनसनीखेज मर्डर का खुलासा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Wife lover hire contract killers for Rs 50000 from UP husband murder in Bihar

50 हजार में बुलाए किलर, पत्नी के आशिक ने पति को मरवा दिया; सनसनीखेज मर्डर का खुलासा

कैमूर जिले के मोहनिया में पति की उसकी पत्नी के आशिक ने गोली मारकर हत्या करवा दी। आरोपी ने यूपी से 50 हजार रुपये देकर दो सुपारी किलर को हायर किया था।

पीटीआई भभुआSat, 19 April 2025 07:04 AM
share Share
Follow Us on
50 हजार में बुलाए किलर, पत्नी के आशिक ने पति को मरवा दिया; सनसनीखेज मर्डर का खुलासा

बिहार के कैमूर जिले में अवैध संबंध के चलते हुई एक शख्स की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मोहनिया के रामगढ़ स्थित गांव में पिछले दिनों 50 साल के भोगा बिंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस केस में भोगा की पत्नी के प्रेमी मुन्ना पांडेय को गिरफ्तार किया है। पुलिस के सामने उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। मुन्ना ने बताया कि उसने भोगा को मरवाने के लिए उत्तर प्रदेश से दो सुपारी किलर को 50 हजार रुपये देकर बुलाया था।

मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बीते बुधवार को राजेश बिंद ने अपने पिता भोगा बिंद की हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने मुन्ना पांडेय और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और मुन्ना पांडेय के ठिकानों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें:प्रेमी के लिए पति का मर्डर, पत्नी ने जहर देकर मार डाला; बिहार में यूपी जैसा कांड

पुलिस पूछताछ में आरोपी मुन्ना पांडेय ने बताया कि उसने भोगा बिंद को मरवाने के लिए यूपी से किलर बुलाए थे। उसने बताया कि भोगा की पत्नी से उसका अफेयर चल रहा था। जब भोगा को यह बात चली तो वह सार्वजनिक रूप से उससे गाली-गलौज करने लगा। इसी के चलते उसने अपनी प्रेमिका के पति को मरवा दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में सनकी पति की करतूत; पत्नी की गड़ासे से काट कर हत्या, बच्चों लेकर फरार

पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी का हाथ होने से इनकार कर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि जांच चल रही है। अभी तक पुलिस को भोगा की पत्नी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले है। उन्होंने दावा किया कि आरोपी मुन्ना द्वारा हायर किए गए दोनों सुपारी किलर को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।