Demand to Curb Private Schools Misconduct in Devband प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से अभिभावक त्रस्त : पंडित सतेंद्र, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDemand to Curb Private Schools Misconduct in Devband

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से अभिभावक त्रस्त : पंडित सतेंद्र

Saharanpur News - देवबंद में, श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्कूलों के मानक तय होने चाहिए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 19 April 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से अभिभावक त्रस्त : पंडित सतेंद्र

देवबंद। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने शासन-प्रशासन से प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग की है। कहा कि स्कूलों के मानक तय होने चाहिए और उल्लंघन करने वालों की मान्यता समाप्त करा देनी चाहिए। शुक्रवार को पंडित सतेंद्र शर्मा ने स्कूलों में हो रही अवैध वसूली पर रोष प्रकट किया। कहा कि प्राइवेट स्कूलों में कोर्स के नाम पर हो रही मनमानी से अभिभावक परेशान हैं। जहां नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ होने से स्कूल संचालकों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती हैं। वहीं महंगाई से त्रस्त अभिभावक परेशान हैं। पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते ही प्रइवेट स्कूल संचालक कमिशन के चलते तय दुकानों से कोर्स की खरीदारी करने के लिए अभिभावकों को मजूबर कर रहे हैं। पंडित सतेंद्र शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार से प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सख्ती से रोक लगाने, फीस न देने की स्थिति में बच्चों और अभिभावकों का उत्पीड़न करने वालों और तय दुकानों से कोर्स खरीदने के लिए मजबूर करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ स्कूल की मान्यता समाप्त करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।