क्रूस पर से बोली गईं यीशू मसीह की सात वाणियां
Fatehpur News - -इसाई धर्म के लोगों ने उत्साह के साथ मनाया गुड फ्राइडेक्रूस पर से बोली गईं यीशू मसीह की सात वाणियांक्रूस पर से बोली गईं यीशू मसीह की सात वाणियांक्रूस

फतेहपुर। शहर के गिरिजाघरों में शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया। सुबह से गिरिजाघरों में पहुंचे लोगों ने प्रार्थना की। इसके अलावा प्रभु यीशू मसीह की क्रूस पर से सात वाणियां बोली गईं। जिसे समाज के लोगों ने ध्यानपूर्वक सुना। शहर के हरिहरगंज व देवीगंज स्थित चर्च में गुड फ्राईडे मनाया गया। समाज के लोगों ने सुबह से घरों में भी प्रार्थना सभा आयोजित की। जिसमें इसाई समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। फादर ने उपस्थित लोगों को प्रार्थना कराई। प्रभु यीशू मसीह की क्रूस पर से सात वाणियां बोली गईं।
पहली वाणी के रूप में कहा गया कि हे पिता इन्हें क्षमा कर, दूसरी वाणी आज ही तू मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा, तीसरी वाणी हे नारी-ये तेरा पुत्र है, चौथी वाणी एली एली लमा शबक्तनी, पांचवी वाणी मैं प्यासा हूं, छठी वाणी पूरा हुआ तथा सातवीं वाणी के रूप में मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं, सुनाया गया।
इसके अलावा प्रत्येक वाणी के बाद गीत भी प्रस्तुत किए गए। गिरिजाघरों में शाम पहर तक कार्यक्रम होते रहे। जिसमें ईसाई धर्म के लोगों ने सहभागिता निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।