E-Rickshaw Driver Attacked and Robbed in Sitaamadhi ई-रिक्शा भाड़े पर लिया, फिर मौका देख चालक को चाकू मार लूट लिया, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsE-Rickshaw Driver Attacked and Robbed in Sitaamadhi

ई-रिक्शा भाड़े पर लिया, फिर मौका देख चालक को चाकू मार लूट लिया

सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र में गोसाईपुर में एक ई-रिक्शा चालक पर चाकू से हमला कर रुपये और रिक्शा लूटने की घटना सामने आई है। बदमाशों ने चालक को मरा समझकर मिट्टी से ढक दिया। ई-रिक्शा चालक मोहम्मद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 19 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा भाड़े पर लिया, फिर मौका देख चालक को चाकू मार लूट लिया

सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर में एक ई-रिक्शा चालक को चाकू मारकर रुपये व रिक्शा लूट लेने का मामला सामने आया है। इतना ही चालक को मरा हुआ समझ बदमाशों ने इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से जोता हुए खेत की मिट्टी से ढ़क भाग निकले। घटना की बावत स्वस्थ्य होकर लौटे ई-रिक्शा चालक नगर थाना क्षेत्र के मुरलियाचक निवासी मोहम्मद नूरे इस्लाम ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डुमरा थाने में एफआईआर करायी है। लूट व चाकू मारे जाने की घटना 03 अप्रैल की रात की बतायी गयी है। थाने में करायी गयी एफआईआर में चालक ने बताया कि 03 अप्रैल की रात्रि सीतामढ़ी सरकारी बस स्टैंड में तीन युवक आकर विश्वनाथपुर चौक चलने के ई-रिक्शा भाड़ा किया। इसके बाद विश्वनाथपुर चौक पहुंचने पर तीनों युवक थोड़ा आगे चलने की बात कहकर उसे गोसाईपुर ले गए। जहां सुनसान सड़क देख अचानक से एक युवक पीछे से लोहे के रॉड से सिर पर मार दिया। इसके बाद चाकू निकाल कर जान मारने की नीयत से गर्दन पर वार कर दिया। चालक ने बताया कि मारने के दौरान बदमाश आपस में बात कर रहे थे कि इसे जान से मार दो, वरना पुलिस पकड़ लेगी और लूटा गया गाड़ी व रुपये भी पकड़ा जायेगी। चाकू मारने के बाद चालक को मरा हुआ समझ बदमाश इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक जोते हुए खेत में ले जाकर मिट्टी से ढ़क कर सभी फरार हो गए। सुबह होश में आने के बाद चालक किसी तरह से रेंगता हुआ सड़क पर पहुंचा। जहां लोगों ने उसे देखकर डायल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना दी। बाद में पुलिस उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। अब स्वस्थ्य होकर लौटा है तो मामले में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।