विधायक और डीएम ने जल निकासी के लिए किया निरीक्षण
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। नगर पंचायत कछवां का गंदा पानी बजहा गांव में इकट्ठा होने से

मिर्जापुर, संवाददाता। नगर पंचायत कछवां का गंदा पानी बजहा गांव में इकट्ठा होने से किसानों की फसल डूब जाती है। इस समस्या के निदान के लिए मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्च व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र व अन्य राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
डीएम व विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल निस्तारण के लिए एसटीपी प्लांट बनाने का सुझाव मांगा है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था आरईएस व सीएण्डडीएस को निर्देशित करते हुए कहा कि कच्ची खोदाई कराए जिससे पानी निकलने लगे और तब तक प्रस्ताव बनाकर तैयार कर सौंपा जाए। जिससे धन की व्यवस्था कर एसटीपी का निर्माण कराया जा सके। इससे किसानों की फसल जहां गंदा पानी से नहीं डूबेगी। वहीं पानी का निस्तारण भी आसानी से हो जाएगा।
उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद को निर्देशित करते हुए कहा कि दो दिन के अन्दर जमीन की पैमाइश कराए ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सकें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर व अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।