Angry Villagers Protest After Bull Killed by Pickup Truck in Borio-Sahibganj Road Incident बैल की मौत पर बोरियो-साहिबगंज मेन रोड जाम, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsAngry Villagers Protest After Bull Killed by Pickup Truck in Borio-Sahibganj Road Incident

बैल की मौत पर बोरियो-साहिबगंज मेन रोड जाम

बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ पर एक पिकअप वैन की टक्कर से एक बैल की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 19 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
बैल की मौत पर बोरियो-साहिबगंज मेन रोड जाम

बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ के सबैया के पास बुधवार की देर शाम को पिकअप वैन के धक्के से एक बैल की मौत हो गई। विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बोरियो-साहिबगंज सड़क को काफी देरतक जाम रखा। जानकारी के अनुसार दुखीन मुर्मू अपने बैल को सड़क पार कर अपने घर ले जा रहा था। इसी दौरान साहिबगंज की ओर से बोरियो की ओर आ रही पिकअप वैन ने बैल को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे बैल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उधर, पशुपालक व आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बोरियो- साहिबगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया। इधर, जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एसआई पंकज सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी घटनास्थल पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। इसबीच पुलिस पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाकर छानबीन में जुटी थी।

मिर्जाचौकी में कलश शोभा यात्रा आज

मंडरो। मिर्जाचौकी बाजार के चौधरी पट्टी में बाबा गोपीनाथ शिव मंदिर का पुनस्र्थापना को लेकर शिव मंदिर पूजा समिति की ओर से शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। मंदिर समिति के मुन्ना चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी । रविवार को माता पार्वती,भगवान गणेश,कार्तिकेय,नंदी, बजरंगबली व श्रीहरिनारायण की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया जाएगा। सोमवार को प्रतिमा कि प्राण प्रतिष्ठा कराते हुए विधिवत पूजा अर्चना के साथ 24 घंटे का हरिनाम कीर्तन होगा। उसके बाद भंडारा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।