Weather Alert Rain and Thunderstorm Expected in Sahibganj Crop Damage Likely आज भी ठनका गिरने का अलर्ट,हो सकती है बारिश, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsWeather Alert Rain and Thunderstorm Expected in Sahibganj Crop Damage Likely

आज भी ठनका गिरने का अलर्ट,हो सकती है बारिश

साहिबगंज और आसपास के क्षेत्रों में मौसम खराब है। बूंदाबांदी के बाद भी झमाझम बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने बारिश और ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया है। किसानों को फसल की कटाई में परेशानी का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 19 April 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
आज भी ठनका गिरने का अलर्ट,हो सकती है बारिश

साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में मौसम सुबह से ही खराब रहा। सुबह कुछ दूर तक बूंदाबांदी होने के बाद आसमान में बादल छाया रहा। हालांकि झमाझम बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश होने व ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया है। दरअसल,बीते चार दिनों से मौसम का रूख बदला है। आसमान में रह रह कर बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं तो कभी कभार बूंदाबांदी भी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहा। कोटालपोखर । कोटालपोखर , गुमानी व आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह से हो रिमझिम बारिश से मौसम खुशगवार बना है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है । श्रीकुंड बाजार के बैरज चौक कीचड़मय हो गया है। पतना। प्रखंड क्षेत्र में सुबह 9:25 बजे से लगातार 9:10 बजे तक बूंदाबांदी बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। उधवा ,बरहेट व बरहरवा में भी सुबह बूंदाबांदी हुई।

पकी फसल व आम को होगा नुकसान

साहिबगंज। मौसम खराब रहने से खेतों में खड़ी फसल किसान ठीक से नहीं काट रहे हैं । खलिहान में रखी फसल धूप व गर्मी नहीं होने से तैयारी नहीं हो पा रही। खड़ी फसल को कम नुकसान होगा, लेकिन कटाई किये गये फसल बारिश आदि के कारण खराब होने की पूरी संभावना बनी हुई है। तेज हवा व तेज बारिश होने पर आम को नुकसान होगा। वही कई सब्जी फसल, मक्का, ईख आदि को इससे लाभ ही होगा।गरमा धान को भी इससे लाभ मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।