ग्राहकों को सेवा भावना के तहत औषधि का विक्रय करें
ग्राहकों को सेवा भावना के तहत औषधि का विक्रय करेंग्राहकों को सेवा भावना के तहत औषधि का विक्रय करें

अरवल, निज संवाददाता। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अरवल के कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में दुकानदारों की जानकारी दी गयी। जिला दवा दुकानदार संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को कुर्था बाजार सहित विभिन्न बाजारों में दवा दुकानदारों को बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराते हुए हिदायतें दी गयी कि सही क्रय विक्रय पत्रक के द्वारा ही दवा की खरीद एवं बिक्री करें। असाध्य रोगों के बारे में सभी ग्राहक एवं मरीज को भी जानकारी दी जाए। ग्राहकों को सेवा भावना के तहत औषधि का विक्रय किया जाए। घर से दवा की बिक्री किसी भी हाल में नहीं करें। बिना लाइसेंस के जिले में दवा दुकान नहीं खोलें नहीं तो ऐसे दुकानदार पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा। जिला दवा दुकानदार संघ अध्यक्ष ने बताया कि सभी दुकानदारों को जिला स्तर के पदाधिकारी के द्वारा घूम-घूम कर बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में जानकारी दी जा रही है। उसके बाद कोई भी गैर कानूनी तरीके से दवा बिक्री करते पकड़े जाएंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संघ के जिला सचिव मनोज कुमार ,जिला संगठन सचिव संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।