Severe Power Crisis in Sohawal Due to Storm Damage Over 300 Electric Poles Down तीन सौ गांव के लोग हुए बिजली संकट से प्रभावित, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsSevere Power Crisis in Sohawal Due to Storm Damage Over 300 Electric Poles Down

तीन सौ गांव के लोग हुए बिजली संकट से प्रभावित

Ayodhya News - सोहावल क्षेत्र में तेज आंधी के कारण बिजली संकट बढ़ गया है। 300 से अधिक विद्युत पोल टूट गए हैं और 40 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लगभग 37,000 उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं। विद्युत विभाग युद्ध स्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 19 April 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
तीन सौ गांव के लोग हुए बिजली संकट से प्रभावित

सोहावल, संवाददाता। तहसील सोहावल क्षेत्र में आंधी पानी के चलते बिजली का संकट गहरा गया है। यहां गुरुवार को आई तेज आंधी से तीन सौ से अधिक विद्युत पोल टूटकर धराशाई हो गए है। विभागीय अनुमान के मुताबिक करीब 40 ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए है। यहां विद्युत सब स्टेशन सोहावल से जुड़े करीब 300 से अधिक गांवों के 37 हजार उपभोक्ता विद्युत संकट से प्रभावित हो चुके है। तेज आंधी ने इस कदर तबाही मचाई है कि बड़े बड़े पेड़ और पेड़ो की शाखाएं उखड़कर विद्युत पोल या फिर तारों पर गिर गई है। जिसके चलते आंधी -पानी के बाद गुल हुई बिजली शुक्रवार की रात तक नहीं बहाल हो पाई है। जगह जगह हाई टेंशन लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। आंधी का असर विद्युत विभाग पर सबसे अधिक सोहावल क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। यहां पर ड्योढ़ी फीडर की मेन लाईन 33 केवी भी ध्वस्त हो गई। आंधी से गोड़वा फीडर और ड्योढ़ी फीडर से जुड़े गांवों में ज्यादा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

सोहावल फीडर से जुड़े तहसील की विद्युत व्यवस्था मात्र बहाल हो पाई है। वहीं विभाग युद्ध स्तर पर विद्युत व्यवस्था को बहाल करने में जुटा है। शुक्रवार को सुबह से ही विद्युत पोल और तारों पर गिरे पेड़ों और डाल की कटाई छटाई हो रही है। लेकिन ट्रांसफार्मरों का बदलाव और नए खंभों को खड़ा कर विद्युत तारों की खिंचाई बाद विद्युत व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुधार करने में करीब 36 से 40 घंटे लगने का अनुमान विभाग द्वारा लगाया जा रहा है।

एसडीओ सोहावल मनोज कुमार यादव ने बताया कि सोहावल में 17 फीडरों से विद्युत सप्लाई की जाती है। गोड़वा फीडर से जुड़े मुबारकगंज सेकेंड में 65 पोल टूटे है। उन्होंने बताया कि आंधी से क्षति की स्थित का आंकलन करवाया जा रहा है। पूर्ण रूप से विद्युत व्यवस्था बहाल होने ने 36 से 48 घंटे तक का समय लग सकता है। विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।