राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निबटारा कराएं- पीडीजे
लोहरदगा व्यवहार न्यायालय परिसर में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इससे पहले 3 मई को विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में बैठक...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा व्यवहार न्यायालय परिसर में वर्ष के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को होगा। इसके पूर्व तीन मई को विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर आयोजित होगा।
इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को लोहरदगा पीडीजे कार्यालय कक्ष में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष लोहरदगा राजकमल मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस दौरान पीडीजे ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन करने की बात कही। साथ ही पक्षकारों को नोटिस भेजने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर को लेकर आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया।
इसमें उपायुक्त सह डालसा उपाध्यक्ष डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण, सीजेएम केके मिश्रा, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डालसा सचिव राजेश कुमार, एसडीओ अमित कुमार, सिविल सर्जन डा शंभूनाथ चौधरी, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, एसडीजेएम अमित कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, नगर प्रशासक मुक्ति किंडो, जेलर सुबोध कुमार, हिंडाल्को के सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भवन विभाग रामपद हंसदा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए।
व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित नवनिर्मित न्यायालय भवन का जायजा लिया। डालसा सचिव राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर तैयारी जोरो पर है। डालसा लोहरदगा में प्रतिनियुक्ति पीएलवी द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।