Health Review Meeting Led by District Collector Ravi Prakash in Nawada उच्च जोखिम गर्भवतियों की समयबद्ध करें पहचान : डीएम, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsHealth Review Meeting Led by District Collector Ravi Prakash in Nawada

उच्च जोखिम गर्भवतियों की समयबद्ध करें पहचान : डीएम

नवादा में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गर्भवती महिलाओं की उच्च जोखिम पहचान, पंजीकरण और निगरानी पर चर्चा की गई। सभी प्रभारी चिकित्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 22 April 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
उच्च जोखिम गर्भवतियों की समयबद्ध करें पहचान : डीएम

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वजन दवा सेवन को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति, आकांक्षी जिला, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डेवलपिंग पार्टनर, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केंद्र एवं विभिन्न स्तर के अस्पतालों तथा अन्य सभी मापदंडों की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिह्नित उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की समयबद्ध पहचान, पंजीकरण एवं सतत निगरानी करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। डीएम ने कहा कि प्रत्येक गर्भवती महिला की प्रारंभिक जांच के दौरान यदि कोई जटिलता उच्च रक्तचाप, एनीमिया, मधुमेह, पूर्व प्रसव जटिलताएं आदि पाई जाती है तो उसे एचआरपी अर्थात उच्च जोखिम गर्भवती के रूप में चिह्नित किया जाए। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रत्येक एचआरपी केस की नियमित निगरानी करें एवं तय समय पर महिला को संस्थागत प्रसव केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएं। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, सिविल सर्जन डॉ.विनोद कुमार चौधरी, डीपीओ आईसीडीएस निरूपमा शंकर, एनसीडीओ डॉ.वी.वी. सिंह, सीडीओ डॉ.माला सिन्हा, डीपीएम अमित कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।