पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हुए सिपाही पर एफआईआर
17 अप्रैल को राकेश कुमार, जो बिहार पुलिस में सिपाही है, को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। थाने ले जाते समय, उसने होमगार्ड जवान को धक्का देकर गाड़ी से कूदकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसके खिलाफ...

रोह, निज प्रतिनिधि रूपौ थाने की पुलिस को धक्का मारकर गिरा देने और गाड़ी से कूदकर फरार होने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपित युवक राकेश कुमार पिता राकेश कुमार पिता नन्दू महाराज रूपौ थाना क्षेत्र के मनसागर पटोरी गांव का निवासी है। पुलिस के मुताबिक वह बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। वह किस जिले में पदस्थापित है, पुलिस इसका पता लगा रही है। घटना 17 अप्रैल के शाम की बताई जा रही है। आरोपी सिपाही नावाडीह में शराब पीकर हल्ला हंगामा कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। रूपौ थाने का ब्रेथ एनलाइजर मशीन खराब था। जांच के लिए रूपौ थाने के एएसआई गौतम पासवान होमगार्ड जवान श्री यादव एवं सरयुग प्रसाद के साथ राकेश को लेकर थाने की बोलोरो गाड़ी से रोह थाना जा रहे थे। इसी क्रम में कनौलिया गांव के पास अचानक राकेश ने होमगार्ड जवान सरयुग प्रसाद की छाती पर मुक्के से जोर से मारते हुए धक्का दिया। जिससे बोलेरो गाड़ी का दरवाजा खुल गया और होमगार्ड जवान सरयुग प्रसाद गाड़ी से नीचे गिर गया। इसी बीच राकेश गाड़ी से कूदकर गाली गलौज करते हुए खेत की तरफ भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया, परंतु अंधेरे फायदा उठाते हुए वह भागने में सफल रहा। रूपौ थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि एएसआई गौतम पासवान के आवेदन के आधार पर राकेश कुमार पिता नन्दू महाराज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फरार हुए व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। वह किस जिले में कार्यरत है, इसका पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।