Tragic Collision in Warisliganj Three Injured One Dead in Bike-Car Crash कार-बाइक की टक्कर में दवा दुकानदार की मौत, दो जख्मी, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTragic Collision in Warisliganj Three Injured One Dead in Bike-Car Crash

कार-बाइक की टक्कर में दवा दुकानदार की मौत, दो जख्मी

वारिसलीगंज, निज संवाददातावारसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव के समीप वारिसलीगंज-अपसढ़ मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह बाइक व कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 22 April 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
कार-बाइक की टक्कर में दवा दुकानदार की मौत, दो जख्मी

वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव के समीप वारिसलीगंज-अपसढ़ मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह बाइक व कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। बाद में इलाज के क्रम में चकवाय ग्रामीण स्व. विशेश्वर प्रसाद के 64 वर्षीय पुत्र दवा दुकानदार अशोक कुमार की मौत हो गई। जबकि झौर गांव के फर्नीचर मिस्त्री 35 वर्षीय अशोक शर्मा तथा 29 वर्षीय आशीष कुमार का विम्स पावापुरी में इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने झौर गांव के समीप वारिसलीगंज-अपषढ़ मोड़ को जाम कर आवागमन को ठप कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले दिनों आंधी पानी के दौरान फर्नीचर आदि को नुकसान हुआ था। जिसे ठीक कराने के लिए अशोक झौर गांव के दो फर्नीचर मिस्त्री को बाइक से साथ लेकर जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। फलत बाइक सवार तीनों लोग बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। जबकि बाइक भी टूट कर पूरी तरह से बिखर गया। वहीं कार पास के गेहूं लगी खेत में पलट गई और क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार का चालक भाग निकला। आनन-फानन में तीनों को वारिसलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में दवा दुकानदार अशोक ने दम तोड़ दिया। शव पहुंचते ही आक्रोशित हो उठे लोग विम्स पावापुरी से मृतक का शव गांव लाया गया। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे और झौर गांव के समीप सड़क को जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। इस दौरान यातायात बाधित हो गया। इसकी सूचना मिलने पर वारिसलीगंज थाना की पुलिस वहां पहुंच गई और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता ओम विकाश उर्फ भूषण वहां पहुंचे और पीड़ित परिजनों को समझा कर शांत कराया। पारिवारिक लाभ की राशि दिए जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा गया। घटना से आहत मृतक की पत्नी अंजू कुमारी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। जबकि मृतक के पुत्र अभिषेक कुमार तथा आदित्या कुमार पिता की अचानक मौत से स्तब्ध है। दोनों भाई की पढ़ाई मृतक पिता की कमाई के सहारे चल रही थी, जो अचानक रुक जाने से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ पर टूट पड़ा है। पुलिस ने घटना में शामिल कार व बाइक को जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।