सोनपुर में रेल अधिनियम का उल्लंघन करते 51 पकड़े गए
आरपीएफ ने सोनपुर रेलवे क्षेत्र में अवांछित तत्वों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो महिला और दिव्यांग बोगी में अवैध वेंडिंग कर रहे थे। इसके अलावा, बिना...

आरपीएफ ने अवांछित तत्वों के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान सोनपुर। संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर- छपरा और सोनपुर हाजीपुर रेल खंड पर अवांछित तत्त्वों के खिलाफ सोनपुर आरपीएफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में जवानों ने महिला एवं दिव्यांग बोगी से यात्रा करते, अवैध वेंडिंग और यार्ड में अकारण घूमते हुए 51 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि ग्वालियर से बरौनी जा रही 11123 डाउन ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस, 63287 अप बरौनी - पाटलिपुत्रा मेमो सवारी गाड़ी में छापेमारी कर महिला एवं दिव्यांग बोगी में यात्रा करते, अवैध वेंडिंग करते 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। -- अंबेदकर के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प सोनपुर रेल मंडल कार्यालय में मनाई गई जयंती सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा-भीम राव अंबेदकर की जयंती मनायी गई। इस मौके पर उन्हें याद किया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने की। उन्होंने अपने संबोधन में भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेदकर की विचारधारा एवं उनके आदर्शों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहब एक महान समाज सुधारक और दूरदर्शी नेता थे। उनका एक दर्शन था। वे तत्कालीन समाज के विपरीत परिस्थियों में संघर्ष कर समाज के उत्थान के लिए लगातार प्रयत्नशील रहे। बाबा साहब ने प्रतिकूल परिस्थितियां में जो योग्यता और सफलता अर्जित की वह सभी के लिए प्रेरणा का श्रोत है। समाज को विकसित एवं सुदृढ बनाने में उनका विशेष योगदान रहा। डीआरएम ने उनके बताए मार्ग डा- अंबेदकर के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प इस मौके पर एडीआरएम वन, सीनियर डीसीएम, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय, प्रभारी डीपीओ, मंडल सुरक्षा आयुक्त समेत सभी शाखा अधिकारी , कर्मचारी और यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। -- सोनपुर मंडल में टिकट जांच अभियान में 30 हजार बेटिकट यात्री धराए 02 करोड़ रूपए की हुई वसूली सोनपुर। संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की धड़- पकड़ के लिए डीआरएम के निर्देशन और सीनिययर डीसीएम के मार्गदर्शन मे लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसका बेहतर परिणाम भी दिख रहा है। मुख्यालय के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के सोनपुर- हाजीपुर रेल खंड, हाजीपुर- मुजफ्फरपुर, खगड़िया- नौगछिया और हाजीपुर -बरौनी रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों पर मेल- एक्सप्रेस, लोकल व स्पेशल ट्रेनों के एसी कोच, महिला एवं विकलांग कोच, पेंट्री कार में मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध वेंडरों की भी जांच की गई। इस टिकट जांच अभियान में दो सप्ताह में 30 हजार बेटिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे भाड़े एवं जुर्माने के रूप में 02 करोड़ रूपए की वसूली की गई। यह जानकारी सीनियर डीसीएम की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।