Tragic Road Accident in Gadhka Tempo Overturns One Dead and Several Injured गड़खा में टेंपो पलटने से चालक की मौत, दो घायल, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Road Accident in Gadhka Tempo Overturns One Dead and Several Injured

गड़खा में टेंपो पलटने से चालक की मौत, दो घायल

गड़खा थाना क्षेत्र के कमालपुर में गुरुवार को एक टेंपो पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। गड़खा सीओ नीली यादव ने अपनी गाड़ी से घायलों को गड़खा अस्पताल पहुंचाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 17 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
गड़खा में टेंपो पलटने से चालक की मौत, दो घायल

गड़खा सीओ ने अपनी गाड़ी से घायलों को पहुंचाया गड़खा अस्पताल गड़खा थाना क्षेत्र के कमालपुर के पास गुरुवार की शाम हुआ हादसा गड़खा। एक संवाददाता छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के कमालपुर के पास गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक टेंपो पलट गया जिसके चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। टेंपो पर सवार अन्य यात्री गाड़ी के नीचे दब गए। मृतक 45 वर्षीय मनोज मांझी छपरा के श्याम चक का रहने वाला था। घायलों में मो अरमान और मो नसीम शामिल हैं। दोनों मूल रूप से पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रहने वाले हैं और गड़खा में रहकर फेरी का काम करते हैं। बताया जाता है कि टेंपो चालक गड़खा से छपरा की ओर सवारी लेकर आ रहा था । इस दौरान भैंसवारा-अलोनी के बीच कमालपुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी सवार टेंपो के नीचे दब गए। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रही गड़खा सीओ नीली यादव की नजर पड़ी तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन घायलों की स्थिति और एंबुलेंस के आने में देरी होते देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी से घायलों को गड़खा अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में कर लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। वैसे कुछ लोगों का कहना था कि टेंपो गड़खा से छपरा जा रहा था तभी आगे से आ रही किसी गाड़ी ने चकमा दे दिया। इससे चालक ने अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।