मकेर में तरबूज किसान को गोली मारी,रेफर
मकेर । थाना क्षेत्र के बाघाकोल के तरबूज बोने वाले किसान भूलकर सहनी को अज्ञात अपराधियों ने पैर में गोली मार कर घायल कर दिया। जाती है। पीड़ित सैंतालीस वर्षीय दशरथ सहनी का पुत्र बताया गया है। मालूम हो...

मकेर । थाना क्षेत्र के बाघाकोल के तरबूज बोने वाले किसान भूलकर सहनी को अज्ञात अपराधियों ने पैर में गोली मार कर घायल कर दिया। घटना मुजफ्फरपुर जिले केपारू थाना क्षेत्र के कुबौली ढाला दियारे की बताई जाती है। पीड़ित सैंतालीस वर्षीय दशरथ सहनी का पुत्र बताया गया है। मालूम हो कि बाघा कोल गांव के कुछ किसान वहां तरबूज की खेती किये हैं। देर रात कुछ अपराधी तरबूज की खेत में आकर फसल की लूटपाट करने लगे। इसका विरोध करने पर गोली मार दी। पीड़ित ने इसकी सूचना घर पर दी। बाघा कोल के ग्रामीण उसे उठाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मकेर लाये जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।