Jalesar Police Fails to Act After Confirmed Head Injury Death युवक के सिर में चोट लगने मौत, दर्ज नहीं की रिपोर्ट , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsJalesar Police Fails to Act After Confirmed Head Injury Death

युवक के सिर में चोट लगने मौत, दर्ज नहीं की रिपोर्ट

Etah News - सिर में चोट लगने की पुष्टि होने के बावजूद जलेसर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। अजीत कुमार ने बताया कि उनके छोटे भाई नितिन को गंभीर चोट लगी थी, जो बाद में आगरा में मौत का शिकार हो गए। पीड़ित ने एसएसपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 17 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
युवक के सिर में चोट लगने मौत, दर्ज नहीं की रिपोर्ट

सिर में चोट लगने की पुष्टि होने के बाद भी जलेसर पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। दो बार शिकायत करने के बाद भी जलेसर पुलिस कार्रवाई के नाम पर टरका देती है। जलेसर क्षेत्र में भाई के साथ घटना हुई थी। जलेसर पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसएसपी से जाकर शिकायत की है साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली जलेसर के गांव नगला सूखा निवासी अजीत कुमार ने शिकायत करते हुए बताया कि दस अप्रैल को छोटा भाई नितिन घर से किसी आवश्यक कार्य से गया था। देर शाम सूचना मिली कि जलेसर सहपऊ मार्ग स्थित सिरसा नदी के पास नितिन गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ है। घरवाले मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए। बाद में चाचा जलेसर के दूसरे अस्पताल लेकर गए। भाई की गंभीर हालत देखते हुए आगरा भेज दिया। सादाबाद के पास भाई की मौत हो गई। भाई के शव को लेकर जिला चिकित्सालय हाथरस आ गए।

मामले में 11 अप्रैल को कोतवाली जलेसर में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने पहले पोस्टमार्टम कराने की बात कहीं। इसके बाद जिला हाथरस में शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भाई की मृत्यु सिर में गंभीर चोट लगने, खून बहन से हुई होना आया था। इसके बाद फिर से लिखित शिकायत लेकर थाना जलेसर गया। जलेसर पुलिस ने वापस भेज दिया। कोतवाली जलेसर पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने एसएसपी से जाकर शिकायत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।