Empowering Girls 20 Girls Enrolled in Skill Development Program in Bihar गांव की 20 बालिकाओं का कुशल युवा कार्यक्रम में कराया नामांकन, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsEmpowering Girls 20 Girls Enrolled in Skill Development Program in Bihar

गांव की 20 बालिकाओं का कुशल युवा कार्यक्रम में कराया नामांकन

गांव की 20 बालिकाओं का कुशल युवा कार्यक्रम में कराया नामांकन गांव की 20 बालिकाओं का कुशल युवा कार्यक्रम में कराया नामांकनगांव की 20 बालिकाओं का कुशल युवा कार्यक्रम में कराया नामांकनगांव की 20 बालिकाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 17 April 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
गांव की 20 बालिकाओं का कुशल युवा कार्यक्रम में कराया नामांकन

गांव की 20 बालिकाओं का कुशल युवा कार्यक्रम में कराया नामांकन बालिकाएं हरनौत केवाईपी में जाकर लेंगी प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण को ले बालिकाओं को बनाया जा रहा हुनरमंद फोटो : बराह कैंप : हरनौत प्रखंड के बराह गांव में शक्ति सलाह केंद्र पर योजनाओं की जानकारी देती मुखिया बबिता देवी व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत प्रखंड की बराह पंचायत सरकार भवन में शक्ति सलाह केंद्र में महिलाओं व बेटियों को कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) के बारे में बताया गया। सी थ्री के सहयोग से पंचायत की 20 बालिकाओं का केवाईपी में नामांकन कराया गया। वे हरनौत केवाईपी केंद्र में जाकर कम्प्यूटर व अन्य तकनीकी शिक्षा लेंगी। मुखिया सीता देवी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। हम उम्र के किसी भी पड़ाव में शिक्षा पा सकते हैं। इसलिए लोक लाज छोड़कर शिक्षा को ग्रहण करें। मौके पर कुशल युवा कार्यक्रम के समन्वयक सत्यम कुमार, गोपाल कुमार, सुनैना कुमारी, देवी कुमारी, रीती कुमारी, शबनम भारती, चांद कुमारी, अंजली कुमारी, रानी कुमारी, सी थ्री की प्रखंड समन्वयक अंजनी कुमारी, सोनी देवी, उर्मिला देवी व अन्य मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।