तीसरी मंजिल पर झटका खाया, सीधे बेसमेंट में जा गिरी लिफ्ट; गुरुग्राम की होटल में हादसा, 5 लोग घायल
- गुरुग्राम की आर्डी सिटी में रहने वाली मंजरी ने आगे बताया कि जब उनके पति काफी देर तक वापस नहीं आए तो कुछ देर बाद वह उन्हें बुलाने के लिए होटल की चौथी मंजिल पर चली गईं।

गुरुग्राम के एक होटल में हाल ही में एक लिफ्ट हादसे का शिकार हो गई, इस दौरान लिफ्ट तीसरी मंजिल पर झटका खाकर अचानक सीधे बेसमेंट में आ गिरी। इस हादसे में एक दंपति समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। यह हादसा पांच दिन पहले सुशांत लोक इलाके में गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित होटल ‘जेन सूट्स’ में हुआ। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने गुरुवार को बताया कि दुर्घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही हादसे में घायल मंजरी नाम की महिला की शिकायत पर बुधवार को सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में एक FIR भी दर्ज कर ली गई। हादसे के वक्त महिला अपने पति के साथ नीचे आ रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
पुलिस ने बताया कि घायलों के नाम कुणाल, प्रियांक, वैभव और श्रेय महाजन है, इन्हें दुर्घटना के दिन ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि मंजरी, जो कि अपना बयान दर्ज कराने के लिए अयोग्य थी, को भी एक दिन बाद छुट्टी दे दी गई।
पंजाब के पठानकोट की रहने वाली मंजरी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 12 अप्रैल को अपने पति प्रियांक कोहली के साथ सेक्टर 43 में स्थित जेन सूट्स होटल में गई थीं। उन्होंने बताया कि जब उनके पति अपने दोस्तों से मिलने अंदर गए, तो वह कार में बैठकर उनका इंतजार कर रही थीं।
गुरुग्राम की आर्डी सिटी में रहने वाली मंजरी ने आगे बताया कि जब उनके पति काफी देर तक वापस नहीं आए तो कुछ देर बाद वह उन्हें बुलाने के लिए होटल की चौथी मंजिल पर चली गईं।
मंजरी ने अपनी शिकायत में कहा, 'जब हम लिफ्ट से नीचे आ रहे थे, तो लिफ्ट ने तीसरी मंजिल पर अचानक झटका खाया और सीधे बेसमेंट में जा गिरी। इस दौरान तीन अन्य लोगों के साथ हम दोनों पति-पत्नी भी घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'
महिला के अनुसार यह दुर्घटना होटल प्रबंधन की लापरवाही और लिफ्ट के रखरखाव में कमी के कारण हुई। सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस टीम ने हादसे की वजह जानने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, होटल प्रबंधन ने कहा कि लिफ्ट में क्षमता से अधिक सामान भर जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।