अवैध हथियार उपलब्ध कराने का आरोपी मध्य प्रदेश से काबू
रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार और ऑनलाइन ठगी के मामलों में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी का नाम अनोक सिंह है, जो मध्यप्रदेश का निवासी है। एक महिला से ऑनलाइन टास्क के नाम पर 4.94 लाख रुपये...

रेवाड़ी,संवाददाता। पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के जिला खरगोन के गांव सिगनूर निवासी अनोक सिंह के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि 21 अप्रैल 2023 को पुलिस को सूचना मिली कि गांव रुद्ध निवासी सज्जन सिंह उर्फ हांडा के पास अवैध हथियार है। जो वह अभी अपने घर पर हाजिर है। जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सज्जन सिंह उर्फ हांडा बतलाया। पुलिस द्वारा आरोपी के मकान की तलाशी लेने पर 01 अवैध देशी पिस्टल, तीन मैग्जीन व तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी सज्जन सिंह उर्फ हांडा ने बताया कि उसे यह अवैध हथियार राजस्थान के जिला अलवर के गांव झाडक़ा निवासी हेमन्त ने उपलब्ध करवाया था। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी सज्जन सिंह उर्फ हांडा, हेमन्त व उसके साथी नितेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी मध्य प्रदेश के जिला खरगोन के गांव सिगनूर निवासी अनोक सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
महिला से ऑनलाइन टास्क के नाम पर ठगे 4.94 लाख, छठा आरोपी झांसी से गिरफ्तार
रेवाड़ी,संवाददाता। रेवाड़ी पुलिस ने एक महिला के साथ ऑनलाइन टास्क के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान यूपी के जिला झांसी के मोहल्ला शास्त्री नगर इसाई टोला निवासी नरेंद्र यादव के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया की गत वर्ष 7 जून को गांव महेश्वरी निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि दिनांक 2 जून 2024 को उसके पास वर्क फ्रॉम होम के नाम पर एक मैसेज आया था। मैसेज में ऑनलाइन टास्क से पैसा कमाने का ऑफर दिया गया था। शुरुआत में आरोपियों ने टास्क के नाम पर उससे 100 रुपये डलवाने के बाद 300 रुपये वापस कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने इसी प्रकार टॉस्क के नाम पर उससे पैसे डलवाना शुरू कर दिया और उससे कुल 4 लाख 94 हजार 880 रुपए अलग-अलग खातों में डलवा लिए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त पांच आरोपी मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर के रानीपुरा निवासी विशाल, यूपी के जिला झांसी के मोहल्ला शास्त्री नगर इसाई टोला निवासी अजय शाक्या, यूपी के जिला झांसी के गांव तलईया निवासी राहुल, निहाल सिंह व हर्ष को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी यूपी के जिला झांसी के मोहल्ला शास्त्री नगर इसाई टोला निवासी नरेंद्र यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
राजस्थान से बाइक चोरी कर रेवाड़ी पहुंचा मध्यप्रदेश का चोर, काबू
रेवाड़ी,संवाददाता। पुलिस ने राजस्थान से चोरी की गई बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के जिला बैतूल के गांव सीवन पाठ निवासी अक्षय उर्फ छोटे के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है। जांचकर्ता ने बताया की 16 अप्रैल को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रेजांगला पार्क रेवाड़ी के पास एक बाइक को जांच के लिए रोका तो चालक ने अपना नाम अक्षय उर्फ छोटे निवासी गांव सीवन पाठ जिला बैतूल मध्यप्रदेश बतलाया। उससे बाईक के बारे पूछा तो वह कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे सका तथा ना ही बाइक के कागजात पेश कर सका। जो बाइक की जांच में पाया गया कि उक्त बाइक के सम्बन्ध में थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा राजस्थान में चोरी का मामला दर्ज है। जिस पर पुलिस ने चालक अक्षय उर्फ छोटे से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उपरोक्त बाइक को राजस्थान के एक गांव से चोरी करके लाया है। जिस पर पुलिस ने चोरी की बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी अक्षय उर्फ छोटे के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में चोरी का मामला दर्ज करके आरोपी अक्षय उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत ने भेज दिया है।
पेमेंट लेने के बाद भी नहीं कराई जमीन की रजिस्ट्री, काबू
रेवाड़ी,संवाददाता। जमीन का एग्रीमेंट करने के बाद रजिस्ट्री नहीं कराने के मामले में धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आसलवास निवासी भजनलाल ने एसपी को दर्ज शिकायत में भागमल पर आरोप लगाया था कि उसने अपनी जमीन का बैयनामा उसके साथ किया था। बैयनामा करते समय उसने रकम भी वसूल ली थी, परंतु रजिस्ट्री कराने के दिन वह तहसील नहीं पहुंचा। पुलिस ने एसपी के आदेश पर उसके खिलाफ गत वर्ष 19 अप्रैल को केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी भागमल को गिरफ्तार कर लिया।
एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से भारी मात्रा में गांजा बरामद
रेवाड़ी,संवाददाता। एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। जीआरपी ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए। जीआरपी के अनुसार दिल्ली से बांद्रा टर्मिनल जाने वाली ट्रेन रात को लगभग 12 बजे नारनौल स्टेशन पर रुकी थी। इस दौरान जीआरपी ने ट्रेन में चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक स्लीपर कोच के शौचालयों के पास बैग रखा हुआ मिला। जीआरपी ने कोच में सवार यात्रियों से बैग के बारे में पूछताछ की। किसी भी यात्री ने अपना बैग होने की बात स्वीकार नहीं की। जीआरपी ने बैग को ट्रेन से उतार लिया। बैग को खोलकर चेक किया तो उसमें गांजा पत्ती मिली। गांजा पत्नी का वजन 9.345 किलोग्राम मिला। जीआरपी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। जीआरपी नशा तस्कर का पता लगाने के प्रयास कर रही है।
लोन पर ली कार की फर्जी तरीके से एनओसी बनवाई, तीन के खिलाफ केस दर्ज
रेवाड़ी,संवाददाता। एग्रीमेंट के आधार पर बलेनो डेल्टा कार खरीदकर उसकी किश्तों का भुगतान नहीं करने और बाद में फर्जी तरीके से एनओसी लेकर किसी अन्य को कार बेचने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
डीएसपी को दर्ज शिकायत में बावल के आनंद नगर निवासी आशीष ने बताया था कि अंकुश को अपनी बलेनो कार एग्रीमेंट के आधार पर बेची थी। आशीष को अंकुश ने 1.20 लाख रुपये का नकद भुगतान किया था। अन्य राशि हर माह किश्त के रूप में उसके खाते में डाली जानी थी, ताकि आशीष के खाते से कार की किश्तें कटती रहें। आशीष ने आरोप लगाया कि अंकित ने रविंद्र के साथ मिलकर कार शाहरुख खान को बिना उसकी सहमति के बेच दी। कार की एनओसी लेने के लिए अंकित ने उसका आधार कार्ड एडिट कराते हुए अपनी फोटो लगा ली। कार की किश्तें टूटने के बाद फाइनेंस कंपनी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। डीएसपी ने उसकी शिकायत पर जांच के बाद उसे एसपी ऑफिस भेज दिया था। एसपी ऑफिस की ओर से प्रेषित शिकायत पर बावल थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखधड़ी का केस दर्ज किया है।
दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचा दम्पत्ति चेन चोरी कर फरार, सीसीटीवी में कैद
रेवाड़ी,संवाददाता। बाइक पर आए महिला व पुरुष सोने की चेन खरीदने के बहाने दो चेन लेकर फरार हो गए। शातिर दिमाग चोरों ने बाइक की आगे की नंबर प्लेट हटाई हुई थी, जबकि दुकान में प्रवेश से पहले पीछे की नंबर प्लेट एक थैला लटकार ढांप दी थी। सीसीटीवी कैमरे में दोनों चेन चोरी करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। सिटी पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए।
सिटी पुलिस को दर्ज शिकायत में गुड़ बाजार में सर्राफ की दुकान चलाने वाले राजीव जैन ने बताया कि उसकी दुकान पर बुधवार सायं एक महिला और पुरुष आए थे। वह और उसका नौकर सुभाष उस समय दुकान पर थे। दोनों ने 10 ग्राम वजन की सोने की चेन दिखाने को कहा। उसने काफी चेन उनके सामने रख दीं। इसके बाद उन्होंने 7 ग्राम वजन तक की चेन दिखाने के लिए कहा। सर्राफ ने उन्हें बताया कि इस समय इतने वजन की चेन उसके पास उपलब्ध नहीं है। दोनों वहां से बाद में बताने की बात कहते हुए चले गए। उनके जाने के बाद चेन की काउंटिंग की गई, तो उनमें से 36 ग्राम वजन की दो चेन गायब मिली। इसी दौरान उसका बेटा प्रणय भी दुकान पर आ गया। उसने सीसीटीवी फुटेज चेक की, तो आरोपी चेन करते हुए नजर आए। उसने तुरंत घटना की सूचना डायल-112 पर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
नंबरों पर लटकाया हुआ था थैला: पुलिस ने जब दुकान के बाहर खड़ी बाइक के नंबरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक की तो बाइक पर आगे की नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। पीछे की नंबर प्लेट पर थैला लटका हुआ था, जिस कारण फुटेज में बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर पर भी नहीं दिखाई दिए। सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपी साफ नजर आ रहे हैं, जिस कारण सिटी पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।