बड़े नालों की सफाई पर कैमरों से रखी जाएगी निगरानी
फरीदाबाद नगर निगम नालों की सफाई का कार्य शुरू करने जा रहा है, जिसमें 37 नालों की सफाई कैमरे की निगरानी में की जाएगी। इस कार्य पर चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर निगम आयुक्त ने 15 जून तक सफाई पूरी करने...

फरीदाबाद। नगर निगम प्रशासन नालों की सफाई पर काम शुरू करने जा रहा है। इस बार नालों की सफाई कैमरे की निगरानी में किए जाएंगे। शहर के इन 37 नालों पर चार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने 15 जून तक निर्माणाधीन नालों का कार्य पूरा करने और शहर के सभी बड़े 37 नालों की सफाई करवाने का आदेश दिया। नालों के सफाई कार्य पर करीब चार करोड़ रुपये की लागत आएगी । बैठक के दौरान निगमायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों की डयुटी भी नालों की सफाई की देखरेख के लिए लगाई है। निगमायुक्त ने बताया कि अतिरिक्त निगमायुक्त, संयुक्त आयुक्त और मुख्य अभियंता शहर के नालों की सफाई के कार्य की निगरानी करेंगे।नालों की सफाई का कार्य कैमरों की निगरानी में होगा। हर बुधवार को अतिरिक्त निगमायुक्त-एक नालों की सफाई कार्य की समीक्षा बैठक करेंगे और प्रत्येक सोमवार को वे स्वयं अधिकारियों के साथ नालों की सफाई कार्य को लेकर समीक्षा बैठक करेंगी। उन्होंने बताया कि बरसात से पहले नालों की सफाई के कार्य को पूरा करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही इनका कार्य शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।