आग पर काबू पाने को किया जागरूक
Bulandsehar News - फोटो---152 आग पर काबू पाने को जागरूकआग पर काबू पाने को जागरूकआग पर काबू पाने को जागरूकआग पर काबू पाने को जागरूकआग पर काबू पाने को जागरूकआग पर काबू पान

डीपीबीएस कॉलेज में "अग्निकांड से बचाव के उपाय व सुरक्षा" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में आग लगने के कारण तथा बचाव के उपाय बताये। गुरुवार को डीपीबीएस कॉलेज में "अग्निकांड से बचाव के उपाय व सुरक्षा" विषय पर आयोजित संगोष्ठी में प्राचार्य प्रो जी के सिंह ने अग्निकांड की संभावनाओं, उनके दुष्परिणामों और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आग से बचाव केवल उपकरणों से नहीं, बल्कि जागरूकता, प्रशिक्षण और समय पर लिए गए निर्णयों से संभव है। चीफ प्रॉक्टर प्रो पी के त्यागी ने कहा कि संगोष्ठी का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को आग से संबंधित आपातस्थितियों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षा के समुचित उपायों की जानकारी देना है। प्रो. चन्द्रावती ने विचार रखे। संगोष्ठी में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अग्निकांड से संबंधित प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रो. पीके त्यागी, नितिन कुमार शर्मा, डॉ. यजवेंद्र कुमार, डॉ. सुनीता गौड़, डॉ. के सी गौड़, डॉ. सुधा उपाध्याय, देव स्वरूप गौतम, गुरुदत्त शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, पंकज प्रकाश, लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।