राजवाहे की पटरी टूटने से दर्जनों किसानों की फसल जलमग्न
Bagpat News - छपरौली, संवाददाता। राजवाहे की पटरी टूटने से दर्जनों किसानों की फसल जलमग्नराजवाहे की पटरी टूटने से दर्जनों किसानों की फसल जलमग्नराजवाहे की पटरी टू

क्षेत्र के गांव तिलवाड़ा के पास खदरावली राजवाहे कि पटरी टूटने से दर्जनों किसानों की फसल जल मग्न हो गई। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की
तिलवाड़ा गांव में खदरावली राजवाहे की पटरी टूटने से किसानों की गेहूं की फसल जलमग्न गई, जिससे किसानो में आक्रोश पनप रहा है। तिलवाड़ा गांव के धर्मवीर ,सतवीर , शीतल, ज्ञान सिंह, व कुर्डी गांव के यशपाल, मेघराज, सतबीर, जयबीर, की फसल जलमग्न होने से लाखों रूपए का किसानों को भारी नुक़सान हुआ है किसानों का सिंचाई विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजवाहे कि समय पर सफाई नहीं जाती है। और आगे टेल तक पानी नहीं जा पाता है। राजवाहे में रूकावट के कारण पटरी टूट जाती ह,ै जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राजस्व विभाग ने मुआवजा नहीं दिया तो किसान जिलाधिकारी कार्यालय बागपत पर मुआवजा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।