देवबंद सीएचसी में 50 नए बेड की ओपीडी का उद्धाटन
Saharanpur News - देवबंद में गुरुवार को पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने 50 बेड के नए ओपीडी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही है ताकि...

देवबंद देवबंद सीएचसी में गुरुवार को पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने 50 बेड के नए ओपीडी का उद्धाटन किया। कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं का विस्तार कर रही है। कहा कि आमजन को ओर अधिक बेहतर सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का अभी ओर विस्तार किया जाएगा जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूनम त्यागी और संचालन डा. रियंका चौधरी ने किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, डा. उपेंद्र चौधरी, सोनिक कश्यप, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता और डा. सुखपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।