उदयगंज में शराब की दुकान का व्यापारियों ने विरोध किया
Lucknow News - - डायमंड टावर अपार्टमेंट के फ्लैट मालिक और स्थानीय लोग हुए शामिल - खुल रही

उदयगंज डायमंड टावर के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के विरोध में सोमवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल और स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि शराब की दुकान दूसरी जगह आवंटित हुई है, लेकिन ठेकेदार द्वारा डायमंड टॉवर उदयगंज पर जबरदस्ती खोली जा रही हैं। महिलाओं ने बताया कि खुल रही अंग्रेजी शराब की दुकान के ठीक सामने ही प्राचीन एवं प्रतिष्ठित मंदिर है। महिलाओं ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि शराब की दुकान खुलने से अपार्टमेंट में महिलाओं और बच्चों का निकलना दूभर हो जाएगा। इन शराबियों के कारण सबकी सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। इसके बाद आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता व पार्षद अमित चौधरी के नेतृत्व में व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने डीएम विशाख जी से मुलाकात की। व्यापारी नेता ने कहा कि शराब की दुकानें नागरिकों एवं व्यापारियों के लिए आफत बनती जा रही हैं। मनमाने तरीके से ठेकेदार आवंटित स्थान की जगह पर जबरदस्ती दूसरे स्थान पर दुकानें खोल रहे हैं। आबकारी विभाग न स्थान देख रहा है न धार्मिक स्थल देख रहा है। इस पर डीएम ने जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। साथ ही एसडीएम सदर को जांच करने का निर्देश दिया। डायमंड टॉवर अपार्टमेंट के फ्लैट मालिकों ने चेतावनी दी कि यदि शराब की दुकान बंद नहीं हुई तो मजबूरी में फ्लैट बेचने पड़ेगे और ‘फॉर सेल का बोर्ड लगाना पड़ेगा। इस दौरान अशोक शाह, संजय कुमार, सचिन केसरवानी, सुमित्रा केसरवानी, मनोरमा मिश्रा, सुनीता चंद्रा, नीलम साहू, मोहिनी सक्सेना, निधि सिंह सहित बड़ी संख्या डायमंड टावर के निवासी और स्थानीय व्यापारी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।