Protest Against Opening of Liquor Shop Near Udai Ganj Diamond Tower उदयगंज में शराब की दुकान का व्यापारियों ने विरोध किया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsProtest Against Opening of Liquor Shop Near Udai Ganj Diamond Tower

उदयगंज में शराब की दुकान का व्यापारियों ने विरोध किया

Lucknow News - - डायमंड टावर अपार्टमेंट के फ्लैट मालिक और स्थानीय लोग हुए शामिल - खुल रही

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
उदयगंज में शराब की दुकान का व्यापारियों ने विरोध किया

उदयगंज डायमंड टावर के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के विरोध में सोमवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल और स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि शराब की दुकान दूसरी जगह आवंटित हुई है, लेकिन ठेकेदार द्वारा डायमंड टॉवर उदयगंज पर जबरदस्ती खोली जा रही हैं। महिलाओं ने बताया कि खुल रही अंग्रेजी शराब की दुकान के ठीक सामने ही प्राचीन एवं प्रतिष्ठित मंदिर है। महिलाओं ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि शराब की दुकान खुलने से अपार्टमेंट में महिलाओं और बच्चों का निकलना दूभर हो जाएगा। इन शराबियों के कारण सबकी सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। इसके बाद आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता व पार्षद अमित चौधरी के नेतृत्व में व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने डीएम विशाख जी से मुलाकात की। व्यापारी नेता ने कहा कि शराब की दुकानें नागरिकों एवं व्यापारियों के लिए आफत बनती जा रही हैं। मनमाने तरीके से ठेकेदार आवंटित स्थान की जगह पर जबरदस्ती दूसरे स्थान पर दुकानें खोल रहे हैं। आबकारी विभाग न स्थान देख रहा है न धार्मिक स्थल देख रहा है। इस पर डीएम ने जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। साथ ही एसडीएम सदर को जांच करने का निर्देश दिया। डायमंड टॉवर अपार्टमेंट के फ्लैट मालिकों ने चेतावनी दी कि यदि शराब की दुकान बंद नहीं हुई तो मजबूरी में फ्लैट बेचने पड़ेगे और ‘फॉर सेल का बोर्ड लगाना पड़ेगा। इस दौरान अशोक शाह, संजय कुमार, सचिन केसरवानी, सुमित्रा केसरवानी, मनोरमा मिश्रा, सुनीता चंद्रा, नीलम साहू, मोहिनी सक्सेना, निधि सिंह सहित बड़ी संख्या डायमंड टावर के निवासी और स्थानीय व्यापारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।