चेकिंग अभियान में 63 वाहनों से 3.84 लाख की वसूली
मोटरसाइकिल के पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट लगाना अनिवार्य सुभाष चौक, शाहपुर टोल प्लाजा, बाजार समिति सहित अन्य कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 2

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। डीएम के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से सोमवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। शहर के ट्रैफिक चौक, हर हर महादेव चौक, जेल गेट, सुभाष चौक, शाहपुर टोल प्लाजा, बाजार समिति सहित अन्य कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 200 वाहनों की चेकिंग की गई। इसमें से 63 वाहनों से 3 लाख 84 हजार 500 रुपये की वसूली की गई। डीटीओ मनोज कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग में 10 प्रवर्तन अवर निरीक्षक, चार मोटरयान निरीक्षक तथा एक अपर परिवहन अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। अब मोटरसाइकिल के पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा। इसके लिए लगातार जागरूकता चलाया जा रहा है। बताया कि वैसे चालक जो लगातार परिवहन नियम का उल्लंघन करते हैं उनके लाइसेंस रद्द करने की भी प्रक्रिया की जा रही है। अब तक कुल 300 चालकों का लाइसेंस रद्द किया जा चुका है। साथ ही, हिट एंड रन एवं नॉन हिट एंड रन मामले में जानकारी देते हुए परिवहन अधिकारी ने बताया कि इसके तहत दुर्घटना में प्रभावित लोगों को शीघ्र मुआवजा राशि देने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक यातायात बेगूसराय के द्वारा भी इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। डीटीओ ने अभी लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।