Shivam Dube Supports Young Athletes with Financial Aid in Tamil Nadu खेल : दुबे ने उभरते हुए 10 खिलाड़ियों के लिए सात लाख दिए, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShivam Dube Supports Young Athletes with Financial Aid in Tamil Nadu

खेल : दुबे ने उभरते हुए 10 खिलाड़ियों के लिए सात लाख दिए

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने मंगलवार को तमिलनाडु के 10 उभरते खिलाड़ियों को 70-70 हजार रुपये देने का वादा किया। यह घोषणा टीएनएसजेए के पुरस्कार समारोह के दौरान की गई, जहां दुबे ने युवा एथलीटों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
खेल : दुबे ने उभरते हुए 10 खिलाड़ियों के लिए सात लाख दिए

चेन्नई, एजेंसी।  भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने युवाओं को प्रोत्साहित करने वाला कदम उठाते हुए मंगलवार को तमिलनाडु के 10 उभरते हुए खिलाड़ियों को 70-70 हजार रुपये देने का वादा किया। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले दुबे ने तमिलनाडु खेल पत्रकार संघ (टीएनएसजेए) के पुरस्कार और छात्रवृत्ति समारोह के दौरान यह दिल को छू लेने वाला फैसला लिया।   दुबे को यह पुरस्कार टीएनएसजेए द्वारा दी जाने वाली 30,000 रुपये की छात्रवृत्ति के अतिरिक्त दिया गया। उन्होंने कहा, जब मैं टीम होटल से इस स्थान पर आ रहा था, तो डॉ. बाबा (टीएनसीए सचिव) ने मुझे बताया कि यह (कार्यक्रम) यहां के कुछ युवाओं की मदद करने का एक प्रयास है।  ऐसे में यह कदम सभी युवा एथलीटों का हौसला बढ़ाएगा। इस कार्यक्रम में सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन भी शामिल हुए। दुबे भारत की टी-20 विश्व कप 2024 विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कहा, इस तरह के पुरस्कार भले ही छोटे हों लेकिन यह युवा एथलीटों को देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरणा का काम करेंगे। छात्रवृत्ति से  पीबी अभिनंद (टेबल टेनिस), केएस वेनिसा श्री (तीरंदाजी), मुथुमीना वेल्लासामी (पैरा एथलेटिक्स), शमीना रियाज (स्क्वॉश), जयंत आरके, एस नंदना (क्रिकेट), कमली पी (सर्फिंग), आर अबिनया, आरसी जितिन अर्जुनन (एथलेटिक्स), और ए तक्षनाथ (शतरंज) को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।