पापा, हम इंडिया में रह सकते हैं; PM मोदी की मेजबानी से जेडी वेंस के बच्चे खुश, पिता से कर दी डिमांड
- भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहमाननवाजी की जमकर तारीफ की और बताया कि उनके बच्चों ने मोदी से गहरी दोस्ती कर ली है।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस वक्त चार दिन के भारत दौरे पर हैं और मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गर्मजोशी से की गई मेहमाननवाजी की दिल से तारीफ की। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में भारत-अमेरिका रिश्तों पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए वेंस ने एक मजेदार वाकया साझा किया। उन्होंने बताया कि उनका सात साल का बेटा इवान अब इंडिया में रहने की इच्छा जता रहा है।
वेंस ने कहा, "हम कल प्रधानमंत्री के घर डिनर पर थे। खाना बहुत ही स्वादिष्ट था और वो हमारे तीनों बच्चों के साथ बेहद प्यार से पेश आए। डिनर के बाद इवान मेरे पास आया और बोला- पापा, मुझे लगता है मैं इंडिया में रह सकता हूं।" हालांकि, इसी गर्मी की मार ने इवान का मन थोड़ा बदल भी दिया। वेंस ने हंसते हुए कहा, "करीब 90 मिनट की जयपुर की धूप में घूमने के बाद उसने कहा- पापा, चलो इंग्लैंड चलते हैं।"
मोदी एक खास शख्सियत: जेडी वेंस
पीएम मोदी को खास शख्सियत बताते हुए वेंस ने उनके साथ फरवरी में हुए एआई एक्शन समिट की मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने बताया कि मोदी ने उनके बेटे विवेक के पांचवें जन्मदिन पर, पेरिस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के बीच समय निकालकर न सिर्फ विश किया बल्कि तोहफा भी दिया। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए एक भावुक पल था।"
पीएम मोदी से घुल-मिल गए बच्चे: जेडी वेंस
वेंस ने यह भी बताया कि उनके तीनों बच्चे- इवान, विवेक और मिराबेल, पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहुत घुल-मिल गए हैं। वेंस ने कहा, "इन दोनों नेताओं में एक खास ऊर्जा है जिससे बच्चे तुरंत जुड़ गए। और मैं खुद भी प्रधानमंत्री मोदी को पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि यह हमारी मजबूत साझेदारी की एक अच्छी शुरुआत है।"
अपने दौरे के दौरान वेंस ने यह भी खुलासा किया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर अहम प्रगति हुई है। उन्होंने कहा, "हमने ट्रेड नेगोशिएशन के लिए 'टर्म्स ऑफ रेफरेंस' तय कर लिए हैं। ये हमारे साझा भविष्य की दिशा तय करेंगे"