Cleanliness Drive Organized at Gaya Junction - Focus on Hygiene and Maintenance स्वच्छता व्यवस्था पर नियमित निगरानी रखें: मीणा, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCleanliness Drive Organized at Gaya Junction - Focus on Hygiene and Maintenance

स्वच्छता व्यवस्था पर नियमित निगरानी रखें: मीणा

गया जंक्शन पर मंगलवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मों और रेल लाइनों की सफाई की गई। डीआरएम उदय सिंह मीणा ने अधिकारियों को नियमित निगरानी रखने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 22 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता व्यवस्था पर नियमित निगरानी रखें: मीणा

गया जंक्शन पर मंगलवार को एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्मों, पोर्टिको, नालियों, रेल लाइनों तथा यात्रियों के उपयोग वाले समस्त क्षेत्रों की गहन सफाई की गई। डीआरएम उदय सिंह मीणा ने स्टेशन पर तैनात सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्वच्छता व्यवस्था पर नियमित निगरानी रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि स्टेशन परिसर में हर समय साफ-सफाई बनी रहे। स्वच्छता और साफ सफाई के प्रति लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीडीयू जंक्शन सहित आसपास के स्टेशनों पर भी विशेष स्वच्छता अभियान का संचालन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।