पेरोल के बाद फरार बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पानीपत में हत्या के आरोप में फरार बदमाश सोनू उर्फ चीकू को चार साल बाद हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2016 में विवाद के चलते अनिल उर्फ मोनू की गोली मारकर हत्या...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पानीपत में हत्या कर फरार हुए बदमाश को करीब चार साल बाद हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी साल-2020 में बीमार पिता का इलाज कराने के लिए मिले पेरोल के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी सोनू उर्फ चीकू नजफगढ़ के गोपाल नगर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक साल-2016 में किसी बात को लेकर हुए विवाद का बदला लेने के लिए आरोपी सोनू उर्फ चीकू ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनिल उर्फ मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसने मोनू की पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काटकर उसे पास के नाले में फेंक दिया था। इस मामले में वह अपने साथियों के साथ दबोचा भी गया था। लेकिन पेराल लेकर फरार हो गया था। तभी से उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि आरोपी वर्तमान में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम कर रहा है ओर वह हरियाणा में आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।