तीन दिन के अंदर चारधाम यात्रा से जुड़े कार्यों को पूरा करें: डीएम
हरिद्वार, संवाददाता। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चारधाम यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां हर हाल में शुक्रवार तक पूरी करें। 25 अप्रैल को मॉक ड्रिल

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चारधाम यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां हर हाल में शुक्रवार तक पूरी करें। 25 अप्रैल को मॉक ड्रिल होना है, इससे पहले सभी तैयारियां को परख लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से कहा की यात्रा सरल, सुखद और सुगम बनाने के लिए अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर लें ताकि चार धाम यात्रा में कोई समस्या नहीं आए। मंगलवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने यह निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला सभागार में चारधाम यात्रा को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए की जिले में भारी राज्यों से आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं के साथ आपसी समन्वय स्थापित करें। श्रद्धालु यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने पार्किंग, विभिन्न स्थलों पर बेरिकेडिंग, जल पुलिस, सीसीटीवी कैमरों, यातायात व्यवस्था तथा पुलिस चैक पोस्ट, बढेड़ी राजपुतान में लगने वाले जाम, रानीपुर छाल में बालू, टोल प्लाजा आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।