Mainpuri Bar Association Meeting Discusses Summer Morning Court Timing कोर्ट का समय बदलने को अधिवक्ताओं ने की बैठक, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMainpuri Bar Association Meeting Discusses Summer Morning Court Timing

कोर्ट का समय बदलने को अधिवक्ताओं ने की बैठक

Mainpuri News - मैनपुरी। मैनपुरी बार एसोसिएशन की बैठक केंद्रीय कक्ष में अध्यक्ष अवधेश सिंह यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 22 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
कोर्ट का समय बदलने को अधिवक्ताओं ने की बैठक

मैनपुरी बार एसोसिएशन की बैठक केंद्रीय कक्ष में अध्यक्ष अवधेश सिंह यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें ग्रीष्म कालीन मोर्निंग कोर्ट के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में सचिव बृजेंद्र यादव एडवोकेट ने गत कार्रवाई से सदन को अवगत कराया और ग्रीष्मकालीन मोर्निंग कोर्ट का समय सुबह 7 बजे दोपहर 1 बजे तक किए जाने का विचार किया गया। बैठक में अधिवक्ता राजेंद्र सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, जगदीश सिंह शाक्य, नरेंद्र कुमार शाक्य, रविंद्र बाबू दीक्षित, सत्येद्र सिंह आदि अधिवक्ताओं ने कोर्ट का समय सुबह 7 बजे से 1 बजे तक रखे जाने पर अपने विचार प्रकट किए। जिसका अधिवक्ताओं ने हाथ उठाकर समर्थन किया। प्रस्ताव पास कर एक प्रति जिला जज के माध्यम से रजिस्टार जनरल उच्च न्यायालय को भेजने के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया गया। वहीं अधिवक्ताओं ने बताया कि यदि समय नहीं बदला जाता तो शीघ्र बैठक बुलाकर आंदोलन करने पर विचार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।