faridabad crime clash between two groups over throwing wedding plates and non veg फरीदाबाद में शादी की जूठी प्लेटें और नॉनवेज फेंकने को लेकर 2 समुदायों में झड़प, एक जख्मी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़faridabad crime clash between two groups over throwing wedding plates and non veg

फरीदाबाद में शादी की जूठी प्लेटें और नॉनवेज फेंकने को लेकर 2 समुदायों में झड़प, एक जख्मी

फरीदाबाद के एक इलाके में सोमवार देर रात को अलग-अलग चल रही शादी समारोह के बीच जूठी प्लेट और नॉनवेज फेंकने को लेकर दो समुदाय के युवकों में झगड़ा हो गया।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 22 April 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद में शादी की जूठी प्लेटें और नॉनवेज फेंकने को लेकर 2 समुदायों में झड़प, एक जख्मी

फरीदाबाद में अलग-अलग शादी कार्यक्रमों के दौरान जूठी प्लेटें और नॉनवेज फेंकने को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ही पक्ष के युवकों में झगड़ा हो गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात होने से बच गई। हालांकि दोनों पक्ष के बीच की झड़प में एक युवक को चोट आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के एयर फोर्स रोड पर नफीसा गार्डन और सैफी गार्डन एक साथ है। दोनों के बीच महज एक दीवार खड़ी है। साथ ही गेट अलग-अलग हैं। सोमवार की रात को सैफी गार्डन में कपड़ा कॉलोनी की एक समुदाय की लड़की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। वहीं नफीसा गार्डन में दूसरे समुदाय के लड़के का रिसेप्शन का कार्यक्रम जारी था।

आरोप है कि नफीसा गार्डन में आयोजित शादी समारोह में आए कुछ अतिथि दूसरी ओर चल रहे शादी समारोह में लगे खाने के स्टॉल के पास जूठी प्लेट और नॉनवेज आदि फेंक दिया। इसकी जानकारी पाकर दुल्हन के भाई ने नफीसा गार्डन पहुंचकर, वहां मौजूद लोगों से इसकी शिकायत की और नाराजगी जाहिर की।

आरोप है कि इसपर वहां मौजूद कुछ युवक भड़क गए और उंसके मारपीट शुरू कर दी। इसमें उसको चोट भी आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराय गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके बाद दोनों समुदाय के शादी समारोह में मौजूद लोगों में तनाव बढ़ गया।

इसकी सूचना पाते ही एक धार्मिक संगठन के लोग व पदाधिकारी भी पहुंच गए। यह देखकर किसी ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाते ही सारन थाना, पवर्तीया कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी थाना आदि की पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझा कर माहौल को शांत कराया।

इसके बाद पुलिस मौके पर मौजूद होकर दोनों समुदायों का शादी समारोह संपन्न कराया। सारन थाना के एसएचओ रण सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची थी और माहौल को शांत कराया। मामले में अभी तक किसी पक्ष ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है। बावजूद पुलिस जांच में जुटी है और नजर बनाए है।