राज्य सूचना आयुक्त ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा का किया अनावरण
Lucknow News - लखनऊ, कार्यालय संवाददाता एपी सेन बालिका इंटर कालेज परिसर में मंगलवार को राज्य सूचना

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता एपी सेन बालिका इंटर कालेज परिसर में मंगलवार को राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अतुल चंद्र दत्ता की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए। अतुल चंद्र दत्ता महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वह ब्रिटिश सत्ता के लिए चुनौती बन गए थे। उन्हें कई वर्ष तक अंडमान के सेलुलर जेल में बंद रखकर यातनाएं दी गई थी। अतुल चंद्र दत्ता वर्तमान बांग्लादेश के फरीदपुर में जन्मे थे। 1935 को उन्हें शस्त्र अधिनियम के तहत छह वर्ष की कारावास की सजा मिली थी। इस मौके पर अतुल चंद्र दत्ता के परिजन कालेज की प्राचार्य उसोशी घोष समेत छात्राएं और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।