अवैध खनन मामले में एनजीटी ने रिपोर्ट की तलब
Moradabad News - मुरादाबाद के भोजपुर इलाके में अवैध खनन के मामले में एनजीटी ने रिपोर्ट मांगी है। प्रदूषण विभाग आरोपियों पर जुर्माना लगाने की तैयारी में है। ढेला नदी से मिट्टी के अवैध खनन की जानकारी पर कार्रवाई की गई...

मुरादाबाद। पांच महीने पहले जिले के भोजपुर इलाके में सामने आए अवैध खनन के मामले में एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने रिपोर्ट तलब की है। एनजीटी की तरफ से जारी हिदायत के दृष्टिगत प्रदूषण विभाग मामले से जुड़े सभी तथ्यों को जुटाने के साथ ही कथित अवैध खनन के आरोपियों पर जुर्माना लगाने की तैयारी में भी जुट गया है। नवंबर के महीने में भोजपुर इलाके में ढेला नदी से अवैध खनन का मामला सामने आया था। अवैध खनन की जानकारी होने पर इसे रोकने के लिए गई विभाग की टीम पर कथित तौर से हमला कर दिए जाने का मामला सामने आया था। घटना के काफी समय बाद एनजीटी ने इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले से जुड़ी तथ्यात्मक रिपोर्ट क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग से तलब की है।
मुरादाबाद में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग में कार्यरत एई महेंद्र सिंह ने बताया कि संदर्भ में मिले एनजीटी के नोटिस के बाद विभाग की तरफ से मामले की विस्तार से जांच कराई जा रही है। खनन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ढेला नदी से कुछ लोगों ने मिट्टी का खनन किया था। खनन विभाग द्वारा वहां बालू का खनन नहीं होने का दावा किया है। मामले में लेखपाल की ओर से दो लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया जा चुका है। इन दो लोगों के खिलाफ अन्य जितने भी लोगों के खनन करने में लिप्त होने का पता चला है उन पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। खनन विभाग से खनन होने की तारीख और खनन की गई मिट्टी की मार्केट वैल्यू मांगी गई है। इसी आधार पर आरोपियों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। जांच व जुर्माने की प्रक्रिया पूर्ण करके एनजीटी को अवगत कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।