यूपीएससी में मिली 75वीं रैंक, केतन शुक्ला के घर छायीं खुशियां
Mainpuri News - मैनपुरी। यूपीएससी की परीक्षा का परिणाम आया तो मैनपुरी शहर की बैंक कालोनी में जश्न का माहौल बन गया।

यूपीएससी की परीक्षा का परिणाम आया तो मैनपुरी शहर की बैंक कालोनी में जश्न का माहौल बन गया। यहां के निवासी 25 वर्षीय केतन शुक्ला ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा लगातार दूसरी बार पास की। वर्ष 2023 में उन्होंने परीक्षा पास की तो उनकी 156 वीं रैंक आई और उन्हें आईपीएस कैडर मिल गया। वर्ष 2024 की परीक्षा भी उन्होंने पास कर ली है। इस बार उनकी रैंक 75वीं आई है। परिवार में खुशियां छा गई हैं। बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई देने उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं। मूलरूप से औंछा निवासी 25 वर्षीय केतन शुक्ला पुत्र रामगोपाल शुक्ला को जैसे ही परीक्षा परिणाम का पता चला वह खुशी से उछल पड़े। केतन को पूरी उम्मीद थी कि वह जरूर पास होंगे और उनकी इच्छा के अनुरूप रैंक आएगी। वर्ष 2023 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी तो उनकी रैंक 156 आई और उन्हें आईपीएस कैडर मिल गया। लेकिन जब तक परिणाम आया तब तक वह 2024 की यूपीएससी परीक्षा भी दे चुके थे। मंगलवार को इस परीक्षा का परिणाम आया तो इसमें भी वह सफल हुए और उनकी रैंक में सुधार ही नहीं बल्कि उनका आईएएस बनने का सपना भी पूरा हो गया है। परिवार के लोग उनकी इस सफलता से बेहद गदगद हैं। उनके बाबा रामौतार शुक्ला, पिता रामगोपाल शुक्ला, मां साधना शुक्ला, ताई सीमा शुक्ला, ताऊ वेदप्रकाश शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, चाचा ओमप्रकाश शुक्ला और बहन अर्पिता शुक्ला ने उन्हें मिठाई खिलाई और बधाई दी। केतन की बहन अर्पिता भी लखनऊ पीजीआई में एमएस की पढ़ाई कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।