Uttam Singh Chauhan Inspects Char Dham Yatra Registration Facilities यात्रा की तैयारियां परखने पहुंचे अपर आयुक्त , Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsUttam Singh Chauhan Inspects Char Dham Yatra Registration Facilities

यात्रा की तैयारियां परखने पहुंचे अपर आयुक्त

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन सुविधाओं की परख हेतु अपर आयुक्त उत्तम सिंह चौहान ने ट्रांजिट केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अतिरिक्त काउंटरों और अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जानकारी ली। 28...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 22 April 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
यात्रा की तैयारियां परखने पहुंचे अपर आयुक्त

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सुविधा को परखने के लिए मंगलवार को अपर आयुक्त गढ़वाल उत्तम सिंह चौहान ने ट्रांजिट केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में अतिरिक्त काउंटरों की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों से अस्थायी पार्किंग आईडीपीएल और खांडगांव में भी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मंगलवार शाम ट्रांजिट केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे अपर आयुक्त उत्तम सिंह चौहान ने यहां निर्माणाधीन पेयजल टंकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने 12 अतिरिक्त काउंटरों के लिए शेड निर्माण का भी जायजा लिया। निर्माण एजेंसी ने दावा किया शेड का काम चार दिन में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड में भी छह रजिस्ट्रेशन काउंटरों की स्थिति देखी। उन्होंने बताया कि ट्रांजिट केंद्र में यात्री वाहनों के लिए पार्किंग बनी है। वाहनों का दबाव बढ़ने पर पार्किंग फुल होती है, तो अतिरिक्त इंतजाम भी जुटाए हैं। आईडीपीएल और खांडगांव में अस्थायी पार्किंग के लिए जगह चिन्हित है। यहां विभागीय अधिकारियों के माध्यम से पथ-प्रकाश, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं को भी जुटाया जा रहा है। अपर आयुक्त ने बताया कि 28 अप्रैल से ऋषिकेश में सभी 30 रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। केंद्र में यात्रियों के विश्राम के लिए टैंट आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। बताया कि रजिस्ट्रेशन शुरू होने से पहले सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण में एसडीएम योगेश मेहरा, जलकल अभियंता एवीएस रावत, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।