World Earth Day Celebrated at Dr B R Ambedkar High School with Art and Awareness Activities अवर पावर अवर प्लानेट थीम पर पृथ्वी दिवस का आयोजन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsWorld Earth Day Celebrated at Dr B R Ambedkar High School with Art and Awareness Activities

अवर पावर अवर प्लानेट थीम पर पृथ्वी दिवस का आयोजन

डॉ बीआर अंबेडकर हाई स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पृथ्वी से संबंधित पेंटिंग और कला प्रदर्शित की। टाटा स्टील फाउंडेशन ने ग्रीन स्कूल प्रोजेक्ट के तहत गतिविधियाँ आयोजित की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 22 April 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
अवर पावर अवर प्लानेट थीम पर पृथ्वी दिवस का आयोजन

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। अवर पावर अवर प्लानेट थीम पर मंगलवार को ड्राइवरहाट स्थित डॉ बीआर अंबेडकर हाई स्कूल परिसर में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक पृथ्वी से संदर्भित पेंटिंग और कला का प्रदर्शन किया। वहीं टाटा स्टील फाउंडेशन ने ग्रीन स्कूल प्रोजेक्ट के तहत स्कूल में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रुप से इंडिया एवं रिनिवल एनर्जी विषय पर क्वीज प्रतियोगिता, एनर्जी हैबिट एंड होम एंड स्कूल पर जागरुकता संदेश नोटिस बोर्ड में लगाया गया। इसके साथ स्कूल एनर्जी ऑडिट एवं एक्शन प्लान पर फोकस किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल में एनवायरनमेंट मेंटेनेंस कमेटी का गठन किया गया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य देवनंदन राम उर्फ रमेश सर, गणेश राम, उपेन कुजूर, रोमा डे, तारा शंकर ठाकुर, फिरोज आलम, अक्षय कुमार, मिली मिंज, ममता कुमारी, रानी, खुशबू, राखी, रीना, मुकेश कुमार, आशा, पूजा, पूनम अन्य शिक्षक और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।